पंडोह डैम में इकट्ठा हुई लकड़ियों की जांच करेगी CID, सीएम सुक्खू ने दिए जांच के आदेश

--Advertisement--

शिमला – नितिश पठानियां

प्रदेश में हाल ही में बादल फटने की घटना के बाद पंडोह डैम में बड़ी मात्रा में लकड़ी जमा हुई थी। अब इस मामले पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कड़ा संज्ञान लिया है। सीएम ने ये मामला आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) को सौंप दिया है।

दरअसल पिछले सप्ताह बादल फटने की घटना और आस-पास के क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश के कारण पहाड़ियों से भारी मात्रा में लकड़ियां बहकर पंडोह डैम में एकत्रित हो गई थी। इसपर तरह तरह के सवाल खड़े हुए थे। बीजेपी के साथ साथ कांग्रेस विधायक कुलदीप राठौर ने भी इस मामले में सवाल खड़े करते हुए इसे अवैध खनन और कटान का मामला बताया था।

प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि ‘इतनी बड़ी मात्रा में लकड़ियां जमा होने के संभावित कारणों को सामने लाया जाएगा। सरकार ने अब इस मामले की सीआईडी जांच का फैसला लिया है, ताकि सभी जिम्मेदार लोगों को न्याय के दायरे में लाया जा सके।

नदी में बह रही लकड़ियां और पंडोह बांध में तैरती हुई लकड़ियों का वीडियो और तस्वीरें ऑनलाइन वायरल हुई हैं। इस विषय में लोगों की चिंता को देखते हुए निरंतर जांच की मांग की जा रही थी। इसके दृष्टिगत सीआईडी जांच का निर्णय लिया गया है। संकट के समय बीजेपी नेता गैर जिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं, जो उनके दोहरे चेहरे को लोगों के सामने रख रहा है।

पिछली भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान पेड़ों की अवैध कटाई के मुद्दे की कभी निष्पक्ष जांच नहीं करवाई और इस दौरान वनों के अवैध कटान के मामले में दोषियों की जवाबदेही को तय नहीं किया गया। उनके कार्यकाल के दौरान प्रदेश में वन माफिया फल-फूल रहा था।

सरकार हिमाचल को 31 मार्च, 2026 तक हरित ऊर्जा राज्य के रूप में स्थापित करने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है और इस लक्ष्य को हासिल करने में बाधा डालने वाले लोगों को कानून के दायरे में लाकर सजा दी जाएगी।

सैंज में बादल फटने के बाद पंडोह डैम में जमा हुई लकड़ी

दरअसल, जून माह में बारिश के दौरान कुल्लू जिले के सैंज में बादल फटने से आई बाढ़ अपने साथ सैकड़ों टन लकड़ी बहाकर ले आई। ये लकड़ी पंडोह डैम में जाकर जमा हो गई थी। वहीं, इसे लेकर सवाल उठना शुरू हुए। जहां कांग्रेस विधायक कुलदीप राठौर ने इसे लेकर सवाल खड़े किए थे। वहीं, आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा था, “हिमाचल में कानून का नहीं पुष्पा का राज”

कुलदीप राठौर ने की थी कार्रवाई की मांग

वहीं, कुलदीप सिंह राठौर ने कहा था, ‘कुल्लू में बादल फटने के बाद बाढ़ में बहती सैकड़ों टन लकड़ी का वीडियो सामने आया है। यह साफ तौर पर अवैध खनन और पेड़ों की कटाई की ओर इशारा करते हैं। पिछले साल भी ऐसे मंजर देखने को मिले थे।

वन विभाग अपनी जिम्मेदारी का ठीक से पालन नहीं कर रहा है। मैंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि वे इस मामले में तुरंत संज्ञान लें। अवैध खनन और अवैध पेड़ों के कटान पर एक्शन लें। वन विभाग मुख्यमंत्री के पास है, ऐसे में इस पर तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए।

प्रिंसिपल चीफ कंजरवेटर ऑफ फॉरेस्ट समीर रस्तोगी के बोल

वहीं वन विभाग के प्रिंसिपल चीफ कंजरवेटर ऑफ फॉरेस्ट समीर रस्तोगी ने कहा था कि, वीडियो में पानी के तेज बहाव के साथ आए लकड़ में चिरान के निशान नहीं दिख रहे हैं। बादल फटने से आई बाढ़ की वजह से हुए भूमि कटाव से जंगल में पेड़ खुद गिरकर ब्यास नदी में बहकर पंडोह डैम में जमा हुए हैं।

ये लकड़ियां छोटे-छोटे टुकड़ों में पंडोह डैम तक पहुंची है, जिसमें कुछ जंगल में गिरी पुरानी लकड़ियां भी हैं, जो पानी के तेज बहाव में बह गई थी। फिर भी पूरे मामले में संबंधित जिले के कंजरवेटर से दो दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट मांगी गई है।बिना जांच के वन विभाग पर सवाल उठाना उचित नहीं है। इससे वन विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों का मनोबल गिरा है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में विधायक को अपनी नेम प्लेट लगाने की लगी होड़ 

पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता सरवीन चौधरी ने कालियाड़ा...

हिमाचल: सेना में शामिल हुए 400 अग्निवीर, देश की सेवा करने की खाई सौगंध; यहां मिला कठोर सैन्य प्रशिक्षण

हिमखबर डेस्क  14 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर सुबाथू में प्रशिक्षण के...

HAS की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए इन 71 अभ्यर्थियाें ने किया क्वालीफाई

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त (एचएएस)...

असिस्टैंट प्रोफैसर के पर्सनैलिटी टैस्ट के परिणाम घोषित

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य शिक्षा...