लंज, निजी संवाददाता
पंजाव नैशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कांगड़ा(आरसेटी) द्वारा विकास खंड कांगड़ा के अंतर्गत आते लंज में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पीएनवी कांगड़ा स्थित धर्मशाला के संकाय अतुल शर्मा व सवेरा संस्थान के निर्देशक सुभाष चौहान उपस्थित रहे ।
इस कार्यक्रम के दौरान अतुल शर्मा ने कहा कि महिलाओं के लिए गांव में ही स्वरोजगार प्रशिक्षण निशुल्क दिया जाता है व प्रशिक्षण पूरा होने के वाद महिलाओं के अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए अनुदान सहित बैंक से ऋण दिलाने हेतू सहयोग दिया जाता है।
इस मौके पर 6 स्वंय सहायता समूहों के लगभग 50 महिलाओं ने भाग लिया इस अवसर पर रंजना देवी,रन्जू वाला, अनीता देवी,अनीता कुमारी, मीना कुमारी,राधा देवी,सुनीता देवी,वर्षा देवी,शिवाला धीमान,शशी वाला,संध्या देवी,शीतल रानी आदि महिलाएं मौजूद रही।