हिमखबर डेस्क
पंजाब और हिमाचल के टैक्सी चालकों में चल रही तल्खी के बीच भाईचारे का संदेश देने के लिए पंजाबी गायक योर्स एचआर ने एक गाना बनाया है।
’’हिमाचल-पंजाब की परिवार साढ़ा, असी लड़ना नी पौणा प्यार हिक्का नाल बई’’ बोल से बनाया गया। यह गाना कला रिकॉर्ड्स के बैनर तले यू-टयूब पर रिलीज कर दिया गया है।
कला रिकॉर्ड्स मंडी की म्यूजिक कंपनी है, जबकि गाना लिखने और गाने वाले योर्स एचआर पंजाब के रहने वाले हैं। गाने को हिमालयन स्ट्रिंग्स ने म्यूजिक दिया है।
गायक योर्स एचआर ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से पंजाब और हिमाचल के टैक्सी चालकों के बीच तकरार की जो खबरें आई वो दोनों राज्यों के लिए चिंता की बात है क्योंकि यह दोनों राज्य आपस में पड़ोसी और भाई-भाई की तरह है।
ऐसे में दोनों राज्यों के लोगों को आपसी भाईचारे की मिसाल पेश करनी चाहिए। इसी बात को ध्यान में रखते हुए यह गाना बनाया गया है।
गायक योर्स एचआर ने बताया कि हमारा यही प्रयास है कि इस गाने के माध्यम से लोग इस बात को समझेंगे कि हमें विवादों से दूर रहकर एकजुटता के साथ रहना है।
कला रिकॉर्ड्स के संस्थापक राजा सिंह मल्होत्रा ने बताया कि पंजाब के लोगों का हिमाचल आना-जाना तो हिमाचल के लोगों का पंजाब आना-जाना लगा रहता है।
उन्होंने बताया कि दोनों ही राज्यों का आपस में गहरा नाता है। लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी बातों को ज्यादा तूल दिया जा रहा है ताकि दोनों राज्यों के बीच का रिश्ता खराब हो।
उन्होंने बताया कि गाने के एक-एक शब्द के माध्यम से यही बताने का प्रयास किया गया है कि हमें एक-दूसरे के साथ मिलकर रहना है। उन्होंने लोगों से इस गाने को ध्यान से सुनने और एकजुटता के साथ रहने की अपील भी की है।