पंजाब से टूरिस्ट बनकर आए और करने लगे चिट्टा सप्लाई, कैश सहित पकड़े गए तस्कर

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

पुलिस ने शिमला में ठहरे पंजाब के 2 युवकों को चिट्टे और नकदी के साथ गिरफ्तार किया है। यह दोनों युवक शिमला के एक मैहली के साथ लगते एक होम स्टे में ठहरे हुए थे। होम स्टे में दोनों युवक पर्यटक बनकर रह रहे थे और चिट्टे का कारोबार कर रहे थे। युवकों के पास से पुलिस ने 4.32 ग्राम चिट्टा और 35,700 रुपए की नगदी भी बरामद की है।

दोनों युवकों के खिलाफ छोटा शिमला थाना में NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। दोनों आरोपी पंजाब के फरीदकोट जिले के रहने वाले हैं और बीते चार-पांच दिनों से शिमला के छोटा शिमला क्षेत्र के एक होमस्टे में ठहरे हुए थे।

जानकारी के अनुसार 10 मार्च की शाम करीब 7 बजकर 45 बजे पुलिस थाना छोटा शिमला के मुख्य आरक्षी नरेश अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान उन्हें सूत्रों से सूचना मिली कि मेहली-जुंगा रोड स्थित एक होम स्टे के कमरा नंबर-1 में दो युवक ठहरे हुए हैं और इनके तार चिट्टे की तस्करी से जुड़े हो सकते हैं।

सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने बिना देरी किए होम स्टे में दबिश दी। कमरे की तलाशी के दौरान पुलिस को 4.32 ग्राम चिट्टा और एक टोपी में रखे 35,700 रुपये नकद बरामद हुए। नकदी की गिनती करने पर 500 रुपये के 70 नोट, 200 रुपये के 2 नोट और 100 रुपये के 3 नोट मिले।

पुलिस ने तुरंत दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान मुकुल खुराना (30 वर्ष) पुत्र इंद्रजीत खुराना और राजकुमार (19 वर्ष) पुत्र लखवीर सिंह के रूप में हुई है। दोनों आरोपी पंजाब के जिला फरीदकोट के रहने वाले हैं।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल आपदा प्रभावित राज्य घोषित, विधानसभा में मुख्यमंत्री ने की घोषणा

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल सरकार ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट...