पंजाब सरकार द्वारा पंजाब केसरी समूह के खिलाफ करबाई का विरोध

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क 

राज्य सभा सांसद प्रोफेसर (डॉक्टर) सिकंदर कुमार ने पंजाब केसरी समूह पर पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार की दमनकारी नीतियों की कड़ी आलोचना की है।

उन्होंने पंजाब सरकार से बिद्वेश पूर्ण करबाई को तत्काल रोकने की मांग की और आम आदमी पार्टी को इतिहास से सवक लेने की सलाह दी।

उन्होंने कहा की पंजाब केसरी ने इमरजेंसी जैसे काले दौर में प्रेस के ऊँचे मूल्यों की रक्षा की थी और अब तो जमाना काफी बदल गया।

उन्होंने कहा की आपातकाल , और उग्रबाद के बिरुद्ध देश की लड़ाई लड़ने बाला पंजाब केसरी समूह कभी सत्ता या सरकार की धौंस से नहीं दबा है और पंजाब केसरी का इतिहास पूरी दुनिया में प्रैस की स्वतन्त्रा और ऊँचे मूल्यों के लिए एक उदहारण के तौर पर पेश किया जाता रहा है।

उन्होंने कहा की बह आगामी बजट स्तर में इस मुद्दे को संसद में जोरदार तरीके से उठाएंगे और केंद्र सरकार से इस मामले में सीधे हस्तक्षेप करने का आग्रह करेंगे ताकि भविष्य में पंजाब केसरी जैसे निर्भीक अख़बार की आबाज दवाने की कोई कोशिस न हो सके। उन्होंने इस दमनकारी माहौल में पंजाब केसरी प्रकाशन को पूरा समर्थन देने की घोषणा की।

काँगड़ा के लोक सभा सांसद डॉक्टर राजीव भरद्वाज ने पंजाब सरकार द्वारा पंजाब केसरी समूह के खिलाफ शुरू की गई करवाई को प्रैस की स्वतंत्र्ता पर प्रहार बताया है।

उन्होंने कहा की पंजाब केसरी समूह अपनी निर्भीक लेखनी से हमेशा सरकारों को आइना दिखाता रहा है और लोकप्रिय मुद्द्दे उठाने की बजह से करोड़ो पाठकों के दिलों में जगह बना चूका है और पंजाब सरकार ओछी हरकतों से इस समूह को नहीं दबा सकती।

उन्होंने कहा की पंजाब केसरी के खिताफ करबाई चाँद पर थूकने जैसी है जिसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा।

लोक सभा सांसद डॉक्टर राजीव भरद्वाज ने आम आदमी पार्टी को याद दिलाया की पंजाब केसरी समूह को बिज्ञापनों या आर्थिक लालच में नहीं फसाया जा सकता और न ही किसी लालच या प्रलोभन देकर अख़बारों को पार्टी मुखपत्र की तरह प्रयोग किया जा सकता है।

उन्होंने कहा की समूह के साथ करोड़ों पाठकों की भावनाएं जुडी हैं और पंजाब सरकार इस समूह का बाल बांका नहीं कर सकती

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बसे हिमाचलियों ने पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा प्रतिष्ठित समूह पंजाब केसरी के खिलाफ शुरू की गई कार्यबाई को अबैध और अनुचित बताया है।

फ्रेंड्स ऑफ़ हिमाचल के अध्यक्ष डॉक्टर गिरधारी लाल महाजन ने आप सुप्रीमो केजरीवाल को याद दिलाया की बह प्रेस के कन्धों पर सवार होकर ही दिल्ली और पंजाब का चुनाव जीते हैं और उन्हें इतिहास से सवक लेना चाहिए।

उन्होंने कहा की पंजाब केसरी समूह लाला जगत नारायण जैसे महान शहीदों के खून से सींचा गया है और केजरीवाल को सपने में भी इससे उलझने से बचना चाहिए

उन्होंने कहा की पंजाब और कश्मीर में उग्रबाद के खिलाफ सरकार से कंधे से कन्धा मिलाकर चलने बाले इस समूह ने देश के लिए जो कुर्बानियां दी हैं उनका इतिहास में कोई दूसरा उदाहरण नहीं है और पूरी दुनिया में इसे केस स्टडी के तौर पर पढ़ा जाता है।

उन्होंने पंजाब सरकार से कहा की बह पंजाब केसरी की खबरों को आइने की तरह ले और उचित करबाई करे न की आम जन मानस की आवाज दवाने का काम करे। उन्होंने आम आदमी पार्टी को सत्ता के नशे से बाहर निकलने की सलाह दी।

उन्होंने कहा की प्रेस की स्वतन्त्रता के लिए करोड़ो लोग इस समूह के साथ खड़े है और यह आम आदमी सरकार के कफ़न में आखिरी कील सावित होगी।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत

हिमखबर डेस्क  महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह उपमुख्यमंत्री अजित...

कुदरत पर भारी पड़ी आस्था, भारी बर्फबारी के बीच देवता की पालकी उठाकर 12 KM पैदल चले भक्त

मंडी - हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश को यूं ही देवभूमि...

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा खेरा लाणा” हुआ रिलीज़

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा...