नई दिल्ली- नवीन चौहान
पंजाब राज्य में चुनाव स्थगित हो गए हैं। चुनाव आयोग द्वारा लिए गए फैसले के मुताबिक अब मतदान 14 फरवरी के बजाय 20 फरवरी को होगा। सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव आयोग से मतदान स्थगित करने की गुहार लगाई थी। पार्टियों कहना था कि राज्य के दलित समुदाय के बहुत से लोग संत रविदास की जयंती पर वाराणसी जाएंगे। रविदास जयंती 16 फरवरी को है।
कांग्रेस के अलावा भाजपा ने भी चुनाव आयोग से मतदान टालने का आग्रह किया था, जिस पर आयोग ने सोमवार को फैसला लिया। सभी पार्टियों ने चुनाव आयोग को अलग-अलग पत्र लिखा था। बहुजन समाज पार्टी ने भी यह मांग उठाई है। भाजपा ने मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखे पत्र में कहा था कि पंजाब में गुरु रविदास जी को मानने वाले दलित समाज के बहुत से लोग रहते हैं।
राज्य में अनुसूचित जाति की आबादी 32 प्रतिशत है। वाराणसी में गुरु पर्व को मनाने के लिए लाखों की तादाद में समाज के लोग जाएंगे। ऐसे में उनके लिए वोटिंग प्रक्रिया का हिस्सा बन पाना संभव नहीं होगा। ऐसे में मतदान को स्थगित किया जाना चाहिए, जिससे समुदाय के लोग वोट देने से वंचित न रह जाएं।