बिलासपुर – सुभाष चंदेल
घुमारवीं के सेऊ गांव के निवासी व पंचायत तकनीकी सहायक पंकज शर्मा का शव पंजाब के कल्लर क्षेत्र से मिला है। पंकज ग्वालथाई, बस्सी और दबट पंचायत में तकनीकी सहायक के रूप में कार्यरत थे। वह खरकड़ी के परमजीत के घर में किराए पर रहते थे।
पंकज 17 नवंबर से लापता था और उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट मकान मालिक परमजीत ने दर्ज करवाई थी। परिवार वालों के अनुसार कुछ दिन पहले वह अपने घर गया था लेकिन उसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल सका। अब शव को कैंची मोड़-नैना देवी सड़क पर पत्थरों के ढेर पर औंधे मुंह पड़ा बरामद किया गया है।
सूचना मिलते ही स्वारघाट थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि घटना स्थल पंजाब के क्षेत्र में होने के कारण संबंधित औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृत्यु के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है।
डीएसपी मदन धीमान के बोल
डीएसपी हेडक्वार्टर मदन धीमान ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच जारी है। यह स्पष्ट नहीं है कि पंकज की मृत्यु कैसे और कब हुई। पुलिस सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।