पंजाब में फिर मिली पाकिस्तानी नाव पठानकोट के बाद अब गुरदासपुर में मचा हड़कंप, बीएसएफ ने अपने कब्जे में ली
पंजाब – भूपेंद्र सिंह राजू
पंजाब में एक बार फिर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की नाव मिली है। पंजाब के गुरदासपुर में सीमा पार से आई नाव को बीएसएफ के जवानों ने अपने कबजे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
पंजाब के साथ लगती पाकिस्तान सीमा पर पड़ोसी देश की नाव मिली है। पाकिस्तानी नाव मिलने का यह दूसरा मामला सामने आया है। अब पंजाब के गुरदासपुर में पाकिस्तानी नाव मिलने से हड़कंप मच गया है। इससे दो दिन पहले पठानकोट के सीमावर्ती इलाके में पाकिस्तानी नाव मिली थी।
गुरदासपुर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने भारत-पाक सीमा के पास से एक पाकिस्तानी नाव को बरामद किया है। किश्ती को बीएसएफ नाव को अपने कब्जे में लेकर जांच के बाद थाना पुलिस दोरांगला को सौंप दी है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी देते हुए एसएचओ दोरांगला दविंदर शर्मा ने बताया कि बीएसएफ की पोस्ट बीओपी चक्करी के पास से पाकिस्तान की तरफ से भारत क्षेत्र में प्रवेश हुई पुरानी खस्ता हालत किश्ती को ड्यूटी पर तैनात जवानों ने बरामद किया है।
यह नाव उस समय बरामद की गई, जब बीएसएफ के जवानों ने सीमा पार खेती करने वाले किसानों के लिए गेट खोला गया था। इसके बारे में बीएसएफ के जवानों ने अपने उच्चाधिकारियों को सूचित किया।
जबकि थाना दोरांगला की पुलिस को भी सूचित किया गया। बीएसएफ ने नाव की जांच पड़ताल करने के बाद उसे दोरांगला पुलिस को सौंप दी।
एसएचओ ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। जो भी कुछ सामने आएगा, उसकी जानकारी साझा की जाएगी।