राजा का तालाब/अनिल शर्मा :-
पंजाब नेशनल बैंक की राजा का तालाब शाखा में लाखों के पैसे के लेनदेन की गड़बड़ी का एक बड़ा मामला सामने आया है।ऐसे लगता है कि एफडी के साथ गड़बड़ी का यह शायद देश में पहला मामला हो। ग्राम पंचायत सुखार के सरनूंह निवासी रशपाल सिंह सपुत्र साहिब सिंह के अनुसार उसने 20 जनबरी 2020 को पंजाब नेशनल बैंक की शाखा राजा का तालाब में आठ लाख की एफडी एक वर्ष के लिए करवाई थी जो कि 20 जनबरी 2021 को मैच्युर होनी थी। रशपाल सिंह के मुताबिक उन्हें 16 जनबरी 2021 को पीएनबी शाखा राजा का तालाब के एक अधिकारी ने फोन पर बताया कि उनकी एफडी के बचत खाते में पड़ने के उपरांत उसमें से चार लाख की ट्रांजैक्शन हो चुकी है।
जानकारी के बाद वो अपनी पत्नी व बेटी के साथ परेशान हालत में बैंक पहुंचे।बैंक प्रबंधक नरेश धीमान से जब उन्होंने कहा कि एफडी तो उनके पास है।और 20 जनबरी 2021 को उसकी मैच्युरिटी है। तो उन्हें विश्वास में लिए बिना व उनकी रजामंदी के बिना 16 जनवरी को तोड़ कर कैसे उनके खाते में डाली गई।वहीं 16 जनवरी को चार लाख एक सौ रुपये की राशि की एक ही दिन में अलग-अलग खातों में ट्रांजेक्शन कैसे हो गई। जबकि उक्त एफडी तो उनके पास ही थी। उन्होंने इस दिशा में बैंक की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान खड़े किए । रशपाल सिंह ने बैंक शाखा प्रबंधक नरेश धीमान से कहा कि उन्होंने अपने पैसा बैंक में सुरक्षा के लिहाज से रखा था।
अतः वो अपनी उपरोक्त समस्त राशि को बैंक से ही लेकर छोड़ेंगे । रशपाल सिंह की बेटी कविता ठाकुर के अनुसार 4 दिसंबर को उन्हें एक व्यक्ति का बैंक कर्मचारी बताकर फोन आया।उसने ओटीपी बोलकर कहा कि आपकी यही ओटीपी है। तब बैंक कर्मचारी समझकर उसने कहा यही है।ऐसे में उस समय भी अकाउंट से 4लाख अस्सी हजार निकल गए थे। बैंक शाखा प्रबंधक नरेश धीमान का कहना है कि उक्त व्यक्ति की एफडी बचत खाते में कैसे चली गई।विषय चिंतनीय है।एक ही दिन में पांच ट्रांजेक्शन होने पर उन्होंने रशपाल सिंह को सूचित किया।
वहीं 16 जनवरी को ही उनके खाते की शेष 4,48625 रुपये की राशि को तत्काल ही फ्रीज कर दिया।परिवारजनों द्वारा बैंक में आने के उपरांत उन्हें मालूम हुआ कि मामला गंभीर है। शाखा प्रबंधक नरेश धीमान से जब बात की गई तो उन्होंने इस बारे में अपने उच्च अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है। और मामले में जांच-पड़ताल की जा रही है ।