नरेश कुमार, भाम्बला
पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर का वीरवार को सरकाघाट में दौरा था। इस दौरान विकास खंड गोपालपुर की इकाई प्रधान जगदीश चन्द मंडी की अगुवाई में पंचायत सचिवो को जिला परिषद काडर से विभाग में बिलय करने बारे ,पुरानी पेंशन की नोटिफिकेशन को लागू करवाने बारे प्रतिनिधिमंडल मंत्री वीरेंद्र कंवर से मिला।
जिसमें पंचायत सचिवों कहा की पंचायती राज विभाग और ग्रामीण विकास विभाग की आपसी खींचतान के चलते कर्मचारियों को वितीय लाभ से बंचित होना पड रहा है ! जिसके कारण सभी कर्मचारियों को आर्थिक और मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है !
2015 से जिला परिषद में नियमित किये गये कर्मचारी आज तक सरकार द्धारा लागू की गई NPS स्कीम के के तहत वितीय लाभ से बंचित है , जिससे हर कर्मचारी को 4-5 लाख का वितीय नुकसान हो रहा है ! सभी कर्मचारियों ने एक मांग पत्र पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कवंर के माध्यम से थौना में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को सौंपा।
इस मौके पर विकास खंड गोपालपुर की इकाई प्रधान जगदीश चन्द , उप प्रधान पवन कुमार , राकेश कुमार , मनोज कुमार , रमेश कुमार , महेंद्र सिंह जगदीश आदि कर्मचारी रहे मौजूद।