ज्वाली – शिबू ठाकुर
उपमंडल ज्वाली के अधीन आती पंचायत ढसोली के तिहाल गांव में श्रीमद् भागवत कथा का भोग समाप्ति का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ सफल हुआ।
कथा वक्ता आचार्य सतीश शास्त्री द्वारा कृष्ण भगवान की जीवन लीला के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया व उनके भजनों से सारी संगत को झूमने पर मजबूर कर दिया ।
अचार्य सतीश शास्त्री ने बताया की श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ 2 नवंबर को पांच पांडव मंदिर मे श्री बंसीलाल व उनके समस्त परिवार द्वारा करवाया गया था जिसका आज पूरा विधिवत तरीके से समापन हुआ।
उन्होंने बताया की ऐसे समागम के आयोजन से इलाके का सुधार होता है तथा सभी को ऐसे आयोजनों का हिस्सा बनना चाहिए व अपनी हाजिरी लगवानी चाहिए।
इसके उपरांत एक अटूट लंगर का भी आयोजन किया गया जिसमें दूर दूर से आई संगत ने लंगर ग्रहण किया।