इंदौरा, व्यूरो
हिमाचल में पंचायती चुनाव आते ही उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी पेश करना शुरू कर दी है। इस युवा उम्मीदवार के आते ही बसंतपुर पंचायत के चुनावी समीकरण बदलते हुए नजर आ रहे हैं सिद्धांत मन्हास मैं जहां युवाओं में अच्छी पकड़ वाले उम्मीदवार में देखा जा रहा है 25 वर्षीय इस युवा प्रधान पद के उम्मीदवार से जब बात की गई तो उन्होंने कहा मैं पंचायत प्रधान के चुनाव में एकमात्र लक्ष्य जनता की सेवा के लिए आया हूं युवाओं के साथ और बुजुर्गों के आशीर्वाद और माताओं के दुलार के कारण ही मैं इस पंचायती चुनाव महाकुंभ में अपना दावेदारी पेश की है।
जैसा कि मैं पहले भी कह चुका हूं अगर जनता मुझे इस पद के लिए विजेता बनाती हैं तो मैं पंचायत के लिए बेहतरीन खेल मैदान व खेल सम्रगी, पंचायत में लाइब्रेरी ,चौराहों पर लाइट की व्यवस्था, बुजुर्गों को मिलने वाली सरकार की तरफ से हर सुविधा को घर-घर पहुंचाने तथा पंचायत में इंटरनेट सुविधा उपलब्ध करवाने तथा डीपू राशन को प्रत्येक घर तक पहुंचाने की कोशिश करूंगा। तथा जो भी सरकार द्वारा मानदेय मुझे दिया जाएगा वह किसी गरीब या जरूरतमंद को दिया जाएगा।