नूरपुर, देवांश राजपूत
पंचायत चुनावों में नवनिर्वाचित प्रधानों-उपप्रधानों को आज पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।शपथ का कार्यक्रम नगर परिषद नूरपुर कमेटी हाल में आयोजित किया गया।एसडीएम नूरपुर सुरिंदर ठाकुर ने सभी 51 पंचायतों के प्रधानों-उपप्रधानों को शपथ दिलाई गई।वहीं इस कार्यक्रम में वन,युवा सेवाएं एवम खेल मंत्री राकेश पठानिया भी उपस्थित रहे।
एसडीएम सुरिंदर ठाकुर ने सभी पंचायत प्रतिनिधियों से पांच वर्ष में अपनी अपनी पंचायतों में विकास कार्यों को तरजीह देने की बात कही।उन्होंने कहा कि सभी प्रतिनिधि बिना किसी भेदभाव से मात्र विकास में अपना ध्यान केंद्रित करें और अपनी पंचायत को मॉडल पंचायत बनाने का प्रयास करें।