कीरपालपुर/ बिलासपुर, सुभाष चंदेल
पंचायत कीरपालपुर के गांव नाहर सिंह मंडयारपुर में कुश्ती मेले का आयोजन किया गया. जिसमें दूर दूर से पहलवानों ने कुश्ती में हिसा लिया कुश्ती प्रतियोगिता में नालागढ़ के पूर्व विधायक के एल ठाकुर ने शिरकत की जिसमें कुश्ती मेला कमेटी के एल ठाकुर का जोरदार स्वागत किया फाइनल मुकाबला बाबा फरीद दिना नगर और सुखा राजस्थान के बीच हुआ और बाबा फरीद दिना नगर जिताऊ रहा जीतने वाले को 16000 और हारने वाले को 15000 रुपए हजार इनाम दिया गया.
जनता की डिमांड के अनुसार डिमांड गली के लिए 5 लाख रुपए दिए गए थे उस गली को बनाकर तैयार कर दिया हैं नाहर सिंह मंड यारपुर नानोवाल रोड के लिए 15 लाख रुपए और 6 करोड़ की राशि से बनने वाले नाहर सिंह मंड यारपुर पुल के लिए जनता ने के एल ठाकुर का तहे दिल से धन्यवाद किया ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि पुल के निर्माण के लिए जल्दी सेटेंडर अवार्ड करवाकर इसके कार्य को शुरू करवा दिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत किपालपुर में पहले भी चहुमुखी विकास करवाया गया है ओर बचे हुए कार्यों को भी जल्दी से जल्दी करवा दिया जाएगा ताकि जनता को पूरा लाभ मिल सके ,जनता डिमांड के अनुसार सभी समस्याओं को लगभग पूरा कर दिया गया है चाहे वह गलिया हो सड़के हो पीने के पानी की या सिंचाई की समस्या हो बिजली कि लो बोल्टेज हो इनका कार्य निपटा दिया गया है वह बचे हुए कार्यों को भी तुरंत कर दिया जाएगा ताकि जनता को किसी प्रकार की कोई समस्या का सामना ना करना पड़े.
इस मौके पर समस्तकुश्ती कमेटी के सभी सदस्य गन, पंचायत की प्रधान सरोज देवी, बीडीसी रानो देवी ,उप प्रधान मुकेश सैनी, अवतार सैनी देव राज चौधरी ,पूर्व प्रधान गुरप्रताप बब्बू, नरेश चौधरी विक्की , बलविंदर चौधरी ,पूर्व बीडीसी मदन चौधरी, पंच सुरेंद्र सिंह,दीवान चंद , सोनू,प्रकाश चंद , बिर चंद ,हरू राम ,पंच प्रेमचंद ,ओम प्रकाश ,व राजेन्द्र शर्मा राजू,अन्य व गणमान्य लोग उपस्थित रहे.