पालमपुर – बर्फू
पंचरुखी के साथ लगती पंचायत गदियाड़ा के वार्ड बगेहड़ में शनिवार रात चोर एक घर की खिड़की की ग्रिल उखाड़ कर कपड़े और नकदी पर हाथ साफ कर गए। वारदात के बाद लोगों मे फिर से दहशत फैल गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार बगहेड़ गांव में प्रकाश चंद घर में अकेले रहते हैं। बेटा परिवार समेत दिल्ली में रहता है। बेटा दिल्ली में आईटीवीबी में तैनात है। वह चार दिन पहले ही छुट्टी काटकर गया है।
चोरों ने प्रकाश चंद के कमरे की खिड़की की ग्रिल उखाड़कर अलमारी के ताले तोड़े और वहां से कपडे़ तथा दस हजार रुपये चुरा लिए। यही नहीं, चोर घर से संदूक भी उठाकर ले गए थे, जो खेतों में मिला घर के मालिक को चोरी की घटना का सुबह ही पता चला। वार्ड पंच सोनी देवी ने बताया कि चोरी की सूचना पुुलिस को दे दी है।
उधर, थाना प्रभारी सुभाष शास्त्री ने कहा कि पुलिस ने घटनास्थल का दौरा कर छानबीन शुरू कर दी है।