नूरपुर, देवांश राजपूत
पँचायत चुनाव के नामांकन का आज अंतिम दिन था।हर पँचायत में उमीदवारों ने अपना-अपना नामांकन पत्र भरा।
चुनाव अधिकारी तरसेम लाल ने बताया कि आज नामांकन का अंतिम दिन है। इसमें पंचायत सुलियाली में प्रधान पद के लिए सात उमीदवार, उपप्रधान के लिए पांच, वार्ड सदस्य के लिए 19, व पंचायत लोहारपुरा में प्रधान पद के लिए सात,उपप्रधान पद के लिए पांच व वार्ड सदस्य के लिए 27 उम्मीदवारो ने नामांकन पत्र दाखिल किया।चार जनबरी को नामों की छंटनी तथा छः जनवरी को चुनाव चिन्ह दिए जाएगे।
बीडीसी का नामांकन पत्र भरने के बाद सपना ने बताया कि मैं सुलियाली-लोहारपुरा पंचायत में बीडीसी पद पर चुनाव लडने जा रही हू।मेरी सभी गांववासियों से अपील है कि आप सभी अपना वोट डाल कर मुझे आशीर्वाद दे।मैं आप सब को आश्वासन देती हूं की मैं आपकी सेवा में हर समय कदम से कदम मिलाकर चलूंगी और जो सरकार की तरफ से लोगों के लिए सुविधाएं आएगी उनको लोगों के बीच सही तरीके से लागू करवाऊंगी।