न लगे डंगे, न पैराफिट, न बनाई नालियां, करोड़ो की सड़क एक महीने में ही उखड़ना शुरू

--Advertisement--

डॉ सुकृत बोले, ठेकेदार, अधिकारियों व विधायक की मिलीभगत से हुआ घटिया निर्माण, करवाएंगे जांच

देहरा- शीतल शर्मा

प्रदेश में कुच्छ सड़के इसलिए नही बन पा रही है क्योंकि बजट नही मिल पा रहा है लेकिन देहरा विधानसभा में मामला कुच्छ अलग है यहां बनखंडी से हरिपुर सड़क को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत अपग्रेड करना था जिसके लिए 4 करोड़ 31 लाख का ठेका किया गया जिसमे 3 करोड़ 84 लाख सड़क निर्माण के लिए तथा 46 लाख पांच साल के रख रखाव के लिए खर्च होने थे. लेकिन करोड़ो खर्च करने के बाद इस सड़क पर नई बनाई गई सारी की सारी पुलियां जमीन में धस गई और एक महीने में ही सड़क की टारिंग उखड़ना शुरू हो गई जिससे लगता है कि इस सड़क निर्माण में भ्र्ष्टाचार हुआ है जिसकी वजह से सड़क निर्माण की गुणवत्ता से समझौता किया गया है.

इस सड़क के घटिया निर्माण पर हिसाब लेने आज देहरा भाजपा नेता डॉ सुकृत सागर लोक निर्माण विभाग देहरा के अधिशासी अभियंता के कार्यालय पहुंचे।. अधिशासी अभियंता से सबाल जबाब के बाद डॉ सुकृत ने कहा कि लोग काफी दिनों से उन्हें इस सड़क में हुए भ्र्ष्टाचार व इस सड़क के घटिया निर्माण के बारे में बता रहे थे. उन्होंने कहा कि जो उन्हें शुरुआती तथ्य पता चले है उनसे ऐसा लगता है कि इस सड़क निर्माण में भारी लापरवाही हुई है.

डॉ सुकृत ने बताया कि इस सड़क निर्माण के लिए डी पी आर तथा कॉन्ट्रैक्ट अग्रीमेंट के हिसाब से 4682.66 क्यूबिक मीटर खुदाई होनी थी लेकिन विभाग ने बिल बना दिया 12694.95 क्यूबिक मीटर का जिसकी एवज में सरकार को 19 लाख की चपत लग गई. इसके बाद रिटेनिंग बॉल, ब्रैस्ट बॉल, कलवर्ट ड्रेन्स और पैराफिट इत्यादि के लिए 2987.47 क्यूबिक मीटर खुदाई होनी थी लेकिन ठेकेदार ने सिर्फ कलवर्ट ड्रेन्स ही बनाई जिसके बाबजूद विभाग ने 3522.33 क्यूबिक मीटर की खुदाई का बिल बना कर ठेकेदार को पेमेंट कर दी.

डॉ सुकृत ने बताया कि डी पी आर के हिसाब से आर सी सी स्लैब कलवर्ट बननी थी लेकिन विभाग ने गुणवत्ता से समझौता करते हुए ह्यूम पाइप कलवर्ट बना दी. इस सड़क पर 24 पासिंग प्लेसिस बनने थे लेकिन एक भी नही बनाया, डी पी आर के हिसाब से 3271 क्यूबिक मीटर डंगे लगने थे लेकिन 1 क्यूबिक मीटर भी डंगा नही लगा इसके अतिरिक्त 30 लाख से 7.145 किलोमीटर नालियां बननी थी लेकिन विभाग ने 1 इंच भी नालियां नही बनाई. साथ ही 239 क्यूबिक मीटर के 500 पैराफिट लगने थे लेकिन एक भी नही लगा. 580 मीटर सी सी पी (सीमेंटेड सड़क) डालनी थी एक इंच भी नही डाली गई है, 600 मीटर इंटरलॉकिंग पेवर्स ब्लॉक डालने थे अभी नही डालें गए हैं.

डॉ सुकृत ने बताया कि इस सड़क बनाने में मुख्यतः सात तरह के निर्माण टेंडर अग्रीमेंट में लिए गए थे लेकिन अभी तक सिर्फ टारिंग ही हुई है जबकि ठेकेदार को लगभग 2 करोड़ 43 लाख की पेमेंट की जा चुकी है अब 3 करोड़ 84 लाख के टेंडर में बची हुई राशि से बाकी का निर्माण कैसे होगा इस पर सवालिया निशान है.

डॉ सुकृत ने कहा कि अधिकारी यह न समझे कि यह कांग्रेस की सरकार है और वह भ्र्ष्टाचार करके बच जाएंगे उन्होंने कहा कि यह जयराम नेतृत्व बाली भाजपा की सरकार है जिसमे लापरवाही व भ्र्ष्टाचार बिल्कुल भी बर्दाश्त नही किया जाएगा. डॉ सुकृत ने कहा कि मै जब कहता था कि यब कार्य अच्छा नही हो रहा है तो स्थानीय विधायक बोलते थे कि यह काम रुकबा रहे है उन्होंने इस कार्य मे लोगों को गुमराह किया है विधायक ने खुद खड़े हो कर इस सड़क का कार्य करबाया है तथा अब वह इसकी जिमेबारी लें।

वहीं जब इस बारे में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग दिनेश धीमान से बात की गई तो उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम के चलते सड़क में कुछ जगह से बैठ गई होगी ताजी कटाई होने की वजह से स्लाइडिंग हुई है जिसको ठेकेदार द्वारा ठीक करवा दिया जाएगा। अभी तक विभाग के पास इस रास्ते को लेकर पैसा बचा है जिसको ठेकेदार को जारी नहीं किया गया है अगर इसमें किसी प्रकार का भ्रष्टाचार पाया जाता है तो दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी तथा 10 अक्टूबर तक सड़क का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

इस मौके पर नगर परिषद देहरा उपाध्यक्ष मलकीत परमार, भाजपा जिला उपाध्यक्ष महिंदर चौहान, हरिपुर व्यपार मंडल अध्यक्ष व भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य अतुल महाजन, भाजपा मंडल सचिव परवीन कुमार, भाजपा एन जी ओ प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विजेंदर गुलेरिया, मेहवा पंचायत प्रधान, तृप्ता देवी आदि मजूद रहे।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में शीघ्र मिलेगी ऑपरेशन थियेटर-डायलेसिस की सुविधा पठानियां

कहा... उपमण्डल स्तर की शिकायत समिति की बैठक एक...

श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं जयंती पर निकाली भव्य पालकी शोभायात्रा

चम्बा - भूषण गुरुंग श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं...

राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में छाए ककीरा के होनहार

चम्बा - भूषण गुरुंग राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककीरा...

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित मंडी,...