पठानकोट, भूपिंदर राजू
पठानकोट के साथ लगता हिमाचल प्रदेश इलाका गांव न्यू बस्ती ढांगू पीर पंचायत बेली महंता में लहराया गया राष्ट्रीय ध्वज,72वा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर दूसरी बार बनी प्रधान श्रीमती सुरिंदर कौर ने बताया कि इलाके के विकास के लिए वह हर समय लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है, उन्होंने कहा कि गांव में दूसरी बार प्रधान बनने पर पहला कार्यक्रम गणतंत्र दिवस पर झंडा लहराने का किया गया।
उन्होंने कहा कि इस रस्म को अदा करके गांव में विकास कार्य शुरू किया है और आगे इलाके के विकास के लिए हमेशा मै आगे रहूंगी उन्होंने कहा कि गांव के अधूरे पड़े विकास कार्यो को जल्द से जल्द पूरा करवा कर अपने इलाके का कायाकल्प करेंगे और अपने इलाके निवासियों के विश्वास पर खरे उतरने की हर संभव कोशिश करती रहूंगी ।
इस मौके पर उपस्थित उपप्रधान दर्शना देवी, पंच लक्ष्मी, पंच प्रकाश कौर ,पंच सोनू ,पंच सुजीत कोर और निर्मल सिंह जगजीत सिंह, सुदेश रानी ,रजनी देवी, निर्मल सिंह आदि गांव वासी उपस्थित हुए