नौसेना के पूर्व सैनिकों ने मनाया नौसेना दिवस
नौसेना के वरिष्ठ पूर्व सैनिकों को किया सम्मानित
शहीदों को की श्रद्धांजलि अर्पित
शाहपुर, व्युरो*
शाहपुर के चंबी में नौसेना दिवस पर पूर्व सैनिकों ने नौसेना दिवस मनाया । जिसमे भारतीय नौसेना के सेवानिवृत्त कमांडर एसएस गुलेरिया ने मुख्यतिथि के रूप में शिरकत की।इस मौके पर समस्त पूर्व सैनिकों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।साथ ही नौसेना के वरिष्ठ सैनिकों को सम्मानित किया गया। साथ ही आज पूर्व सैनिकों ने इस दिवस पर मिलकर अपनी यादों को ताजा किया।
*मुख्यतिथि एसएस गुलेरिया के बोल*
वहीं मुख्यतिथि एसएस गुलेरिया ने अपने सम्बोधन में कहा कि हर साल 4 दिसंबर को भारतीय नौसेना दिवस मनाया जाता है। 1971 में हुए भारत पाकिस्तान युद्ध में भारतीय नौसेना की जांबाज और साहसिक जीत के लिए इस दिन को मनाया जाता है और उनके योगदान को याद किया जाता है। इसी ऐतिहासिक दिन की याद में समुद्री सीमाओं की रक्षा करने वाले नौ सैनिकों के सम्मान में नौसेना दिवस को धूमधाम से मनाते हैं।
*ये रहे मौजूद*
इस मौके आर के स्वरूप रिटायर्ड चीफ इंजीनियर ,ओपी सिंह,बीएस पठानिया,राजेश राणा,जीएस पठानिया,नवजीवन छिव,बीएस राणा,कुलभूषण शर्मा,महिंद्र धीमान डिप्टी डायरेक्टर धर्मशाला, जेस पठानिया ,सीएल डोगरा शशि पाल रिटायर्ड एक्सियन,सहित समस्त नौसेना के पूर्व सैनिक मौजूद रहे।