चम्बा – भूषण गूरूंग
नौकरी न मिलने पर भूमि मालिक ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला हुरेड़ के सभी कमरों पर ताला जड़ दिया। इससे बच्चों के साथ शिक्षकों को भी खुले आसमान के नीचे जमीन पर बैठना पड़ा।
स्कूल में एफए-वन की परीक्षाएं चल रही थीं लेकिन ताला लगा होने से नहीं हो पाईं। स्कूल में मिड-डे मील भी नहीं पका। इस कारण बच्चे दोपहर का भोजन खाए बिना छुट्टी के बाद घर चले गए।
शनिवार सुबह बच्चे व व शिक्षक स्कूल पहुंचे तो सभी कमरों में ताले के ऊपर जड़े ताले को देखकर हैरान हो गए। पूछताछ करने पर पता चला कि भूमि मालिक ने ताले लगाए हैं।
शिक्षकों ने भूमि मालिक से ताले खोलने का आग्रह किया लेकिन उसने इन्कार कर दिया। जर्मो ने कहा कि भूमि देने के दौरान परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की बात कही थी, लेकिन वर्षो बाद भी नहीं मिली और न ही अन्य सुविधा दी गई।
अब उसके पास ताला लगाने के अलावा कोई रास्ता नहीं था। शिक्षा विभाग ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है।
संजू, प्रभारी, प्राथमिक पाठशाला हुरेड़ के बोल
स्कूल के लिए भूमि देने वाले व्यक्ति ने स्कूल के कमरों में ताला लगा दिया था। इस कारण बच्चों व शिक्षकों को खुले आसमान के नीचे जमीन पर बैठना पड़ा। बच्चों का एफए-वन की परीक्षा भी नहीं हुई और न ही मिड-डे मील पका। इस कारण बच्चे भूखे ही छुट्टी के बाद घर लौटे।
जर्मों, भूमि मालिक के बोल
वर्ष 1962 में स्कूल को जमीन दी थी तो परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की बात कही थी, लेकिन इतने वर्षों बाद भी नहीं मिली। इस कारण मजबूर होकर यह कदम उठाना पड़ा है।
अजय जरयाल, अधीक्षक शिक्षा खंड हरदासुपरा के बोल
स्कूल में अंशकालिक वर्कर का एक पद है। इस पर वर्ष 2012 से पहले से महिला कर्मचारी तैनात है। वर्तमान में स्कूल में कोई पद स्वीकृत नहीं है। भूमि मालिक व्यक्ति से बात करनी चाही तो उसने इन्कार कर दिया। इस कारण पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
संजीव चौधरी, थाना प्रभारी चंबा के बोल
स्कूल में ताला लगाने की शिकायत मिली है। मंगलवार को पुलिस टीम मौके पर जाकर जांच करेगी। इसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।