बिलासपुर – सुभाष चंदेल
सुजुकी मोटर प्राइवेट लिमिटेड गुजरात 11 सितंबर को आईटीआई बिलासपुर में 300 से ज्यादा अभ्यर्थियों के नौकरी हेतु चयन के लिए कैंपस इंटरव्यू लेगी।
24 वर्ष से कम आयु के फिटर, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, टर्नर, मशिनिष्ट, वैल्डर, इलैक्ट्रिशियन, टूल एवं डाई मेकर, प्लास्टिक प्रोसैसिंग ऑपरेटर, ऑटोमोबाइल, ट्रैक्टर मैकेनिक, वायरमैन, शीट मैटल, इलैक्ट्रॉनिक्स या पेंटर जनरल में आईटीआई डिप्लोमा धारक युवा इस कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। इस कैम्पस इंटरव्यू में वर्ष 2016 से लेकर 2024 के अपीरिंग अभ्यर्थी भी भाग ले सकते हैं।
आईटीआई प्रधानाचार्य सुनील पटियाल ने बताया कि चयनित युवाओं को नौकरी के दौरान 23 हजार 300 रूपए मासिक वेतन दिया जाएगा। ईपीएफ आदि कटने के बाद 17 हजार 100 रूपए शुद्ध अभ्यर्थी के खाते में आएगा। इसके अतिरिक्त कार्यस्थल पर सस्ते दाम पर खाना पीना भी उपलब्ध रहेगा।