नौकरियों का खुला पिटारा 13 को उप रोजगार कार्यालय में होगा कैंपस इंटरव्यू

--Advertisement--

बिलासपुर – सुभाष चंदेल

जिला रोजगार अधिकारी, राजेश मेहता ने बताया कि 13 जून को उप रोजगार कार्यालय घुमारवीं में 620 पदों हेतू सुबह 10ः30 बजे से कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है।

जिसमें जीएसटीआई ट्रांसफॉर्मर्स प्राइवेट लिमिटेड, बद्दी (फ्रांस बेस्ड एम.एन.सी) द्वारा टेक्नीशियन एवं ऑपरेटर ट्रैनीस के 60 पद, एस.एस ट्रिओंप प्राइवेट लिमिटेड, चंडीगढ़ द्वारा गोदरेज, मोहाली एवं माइक्रोटेक, परवाणू के लिए प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव हेतु 260 पद ,एस.आई.एस सिक्योरिटी, बिलासपुर  द्वारा 150 सिक्योरिटी गार्ड्स, वर्धमान ग्रुप औरो टेक्सटाइल्स, बद्दी द्वारा ट्रेनी के 100 पद एवं फ्यूज़न माईक्रोफिनांसप्राइवेट लिमिटेड द्वारा रिलेशनशिप ऑफिसर के 50 पदों के लिए साक्षात्कार आयोजित किए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि जे.एस.टी.आई ट्रांसफॉर्मर्स प्राइवेट लिमिटेड, बद्दी (फ्रांस बेस्ड एम एन सी) द्वारा टेक्नीशियन एवं ऑपरेटर ट्रेनी के 60 पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आईटीआई इलेक्ट्रिकल एवं डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल होना अनिवार्य है। आईटीआई पास के लिए मासिक मानदेय 11500 रुपये और डिप्लोमा पास के लिए मासिक मानदेय 12613 रुपये होगा।

उन्होंने बताया कि एसएस ट्रिओंप प्राइवेट लिमिटेड, चंडीगढ़ द्वारा गोदरेज, मोहाली एवं माईक्रोटेक, परवाणू के लिए प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव हेतु 260 पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 10+2 पास या आईटीआई पास, मासिक मानदेय 11000 से लेकर 15000 रूपये होगा।

एसआईएस सिक्योरिटी, बिलासपुर द्वारा 150 सिक्योरिटी गार्ड पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 10+2 पास तथा मासिक मानदेय 12500 से लेकर 16000 रुपये होगा।फ्यूज़न माईक्रोफिनांस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा रिलेशनशिप अफसर के 50 पदों हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 10+2, पास या अधिक, मासिक मानदेय 10000 एवं फ्यूल एक्सपेंसेस तथा इन्सेन्टिव्स होंगे।

वर्धमान टेक्सटाइल्स लिमिटेड, औरो टेक्सटाइल्स बद्दी द्वारा ट्रेनी के 100 पदों हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8वीं, 10वीं , 10+2, पास मासिक मानदेय 8500 एवं आवास तथा कैंटीन की सुविधा और 3 माह के प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद उम्मीदवारों को 14118 रुपये तक मासिक मानदेय दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि 18-35 आयु वर्ग के पुरुष व महिला उम्मीदवार अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों सहित उप-रोजगार कार्यालय घुमारवीं में पहुंच कर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...