नोएडा के प्रेरणा ग्रुप ने नालागढ़ और बद्दी की तीन कंपनियों के लिए 55 युवाओं का अप्रैंटशिप ट्रेनिंग के लिए किया चयन ।

--Advertisement--

शाहपुर, नितिश पठानियां

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में सोमवार को हुए कैंपस साक्षात्कार में नोएडा के प्रेरणा ग्रुप ने नालागढ़ और बद्दी की तीन विभिन्न कंपनियों के लिए 55 युवाओं का चयन एक बर्षीय अप्रैंटशिप के लिए किया है । अब ये सभी चयनित युवा एक सप्ताह के अंदर बद्दी और नालागढ़ स्थित कंपनी के प्लांटों में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे ।

यह जानकारी देते हुए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रधानाचार्य ईं. तरुण कुमार ने बताया कि इस कैंपस साक्षात्कार में 18 से 25 बर्ष की आयु के 10वीं ,12वीं व तीन बर्षीय डिप्लोमा होल्डरज़ और आईटीआई के विभिन्न व्यवसायों फिटर , ड्राफ्समैन ( सिविल ) , वेल्डर , मैकेनिक मोटर व्हीकल ट्रैक्टर मैकेनिक , डीजल मैकेनिक , ड्राइवर कम मकैनिक , पंप ऑपरेटर कम मकैनिक , प्लंबर , टर्नर , कोपा , शीट मेटल वर्कर , इलेक्ट्रॉनिक मकैनिक , कारपेंटर , मशीनिस्ट , इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक और ऑटो इलेक्ट्रिशियन के युवाओं ने भाग लिया ।

इस कंपनी के एचआर कोऑर्डिनेटर सुशील ठाकुर ने बताया कि इस कैंपस साक्षात्कार में चयनित हुए सभी युवाओं को एक साल के लिए अप्रैंटशिप ट्रेनिंग पर रखा जाएगा । एक्सेल प्रोपैक , नालागढ़ डिप्लोमा होल्डर्स युवाओं को 11000 रुपये वजीफे के अलावा 1000 रुपए अप्रैंटशिप ट्रेनिंग के और 1000 रुपए अटेंडेंस अलाउंस देगी ।

इसके अलावा रियायती दर पर रहने और खाने का प्रबंध भी करेगी तथा एक साल के बाद इन्हें इनकी कार्य कुशलता के आधार पर कंफर्म कर दिया जाएगा । उन्होंने बताया कि हिम टेक्नो फोर्ज लिमिटेड बद्दी आईटीआई पास युवाओं को 9000 रुपए मासिक वजीफे के अलावा 1000 रुपए अप्रैंटशिप ट्रेनिंग का देगी । इसके अलावा कैंटीन की सुविधा सस्ते दाम पर उपलब्ध रहेगी । साढ़े तीन घंटे का ओवरटाइम अलग से लगेगा ।

एक अन्य कंपनी ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल लिमिटेड आईटीआई पास युवाओं को 8500 रुपए मासिक वजीफे के अलावा 1000 रुपये अप्रेंटिशिप ट्रेनिंग का देगी । इसके अलावा 3:30 घंटे का ओवर टाइम लगेगा जिसका अलग से भुगतान किया जाएगा । इसके अलावा चयनित युवाओं को यह कंपनी यूनिफॉर्म और सेफ्टी शूज के अलावा सस्ती दर पर कैंटीन सुविधा उपलब्ध करवाएगी ।

उन्होंने बताया कि कंपनी में उपस्थिति के समय युवा अपने साथ 10वीं ,12वीं , आईटीआई और डिप्लोमा का प्रमाण पत्र , आईटीआई रिलीविंग प्रमाण पत्र , बोनोफाइड हिमाचली प्रमाण पत्र , आधार कार्ड , पैन कार्ड , पांच पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ्स और बैंक डिटेल पासबुक अवश्य लाएं ।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

वर्षा में भी बिना रुके कार्य कर रहे विद्युत कर्मचारी

हिमखबर डेस्क आपदा प्रभावित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति को शीघ्र...

शाहपुर: रुलेहड़ में भूस्खलन का खतरा, मकान खाली करने के निर्देश

शाहपुर - नितिश पठानियां लगातार हो रही बारिश के चलते...

किन्नौर की श्वेता बनी AIAPGET प्रवेश परीक्षा की टॉपर, ST श्रेणी में देश में हासिल किया पहला रैंक

हिमखबर डेस्क किन्नौर जिला के खवांगी गांव की होनहार बेटी...