मंडी/रिवालसर – अजय सूर्या
नेहरू युवा केंद्र मंडी के सौजन्य से बल्ह उपमंडल की ग्राम पंचायत सरध्वार में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य प्रियंता शर्मा बतौर मुख्यअथिति उपस्थित रहें।
जिला परिषद सदस्य प्रियंता शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में पौधारोपण,वीरों को वंदन,तथा अमृत कलश में वाटिका की मिट्टी को इकट्ठा किया गया,और कार्यक्रम में सभी को पंच प्रण शपथ भी दिलाई गई और भारतीय सेना की डोगरा रेजीमेंट से रिटायर्ड देवी सिंह को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवी सचिन सकलानी ने बताया सभी पंचायतों में 75 पौधे लगाकर धरती माता का नवीनीकरण किया जाएगा और अमृत कलश में वाटिका की मिट्टी को इकट्ठा कर दिल्ली ले जाया जायेगा।
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में पंचायत उप प्रधान संजय कुमार, नेहा, चम्पा, किरण, देवी सिंह, नैण सिंह, किसन राम, भीम सिंह, एकता महिला मण्डल सदस्य, उमंग महिला मण्डल सदस्य, महिला मण्डल सरध्वार की सदस्य तथा अन्य स्थानीय लोग मौजूद रहें।