धर्मशाला- राजीव जस्वाल
नेहरु युवा केंद्र ने एक राष्ट्रीय युवा दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर स्वामी विवेकानंद पार्क धर्मशाला में स्वामी विवेकानंद को याद किया। प्रतिमा पर पुष्पांजिल अर्पित की और उनकी शिक्षाओं को जीवन में ग्रहण करने का आह्वान किया। इस मौके पर युवाओं को नशे के खिलाफ शपथ भी दिलवाई गई। सादा कार्यक्रम कोविड 19 प्रोटोकाल के तहत आयोजित हुआ।
नेहरु युवा केंद्र की लेखाकार, नीलम चौधरी, युवा स्वयंसेवी तरुष, मीना, अंशुमान आदि ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा को पुष्प अर्पित किए। नीलम चौधरी ने युवाओं को बताया कि सवामी विवेकानंद के बारे में ज्यादा से ज्यादा पढ़े, उन्हें समझें व उनकी शिक्षाओं को अपने जीवन में अपनाओं। स्वामी विवेकानंद ने छोटी सी आयु में बड़ा काम किया है।
उनकी प्रेरणाएं व शिक्षाओं को जीवन में उतारकर लक्ष्य को पाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि 11 दिन तक स्वामी विवेकानंद धर्मशाला में रहे हैं और उनका यह प्रवास हरी कोठी में हुआ था। नीलम चौधरी ने युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आज का युवा कल का भविष्य है, इसलिए युवाओं को खुद भी नशे से दूर रहना है और अपने साथियों को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करना है।
उन्होंने बताया कि कोविड-19 के चलते कार्यक्रम बड़े स्तर पर आयोजित नहीं हुआ है। इससे पहले यहां पर युवा क्लबों के युवा एकत्रित करके पार्क से लेकर हरी कोठी खड़ा डंडा मार्ग तक जागरूकता रैली भी प्रस्तावित थी, जिसे कोरोना महामारी के चलते स्थगित करना पड़ा है। इस लिए सादा कार्यक्रम कोविड-19 प्रोटोकाल के तहत आयोजित किया गया।