देहरा – ब्यूरो
प्रशासन की अनदेखी के बीच नैहरनपुखर में ट्रेफिक अव्यवस्था राहगीर व वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। प्रशासन की अनदेखी के बीच नैहरनपुखर रोड स्थित बस स्टेण्ड में सडक़ किनारे जहां अस्थाई अतिक्रमण के साथ दोपहिया वाहनों को आड़े-तिरछे खड़े करने से मुख्य मार्ग सिकुड़ गया है। जिससे न केवल वाहन निकालना बल्कि पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। स्थिति यह है कि यहां आए दिन जाम लगना आम बात है।
इधर,बाजार में वाहनों की बढ़ती आवाजाही, जिसके चलते प्रशासन की अनदेखी के बीच प्रतिदिन नैहरनपुखर में जाम की स्थिति बनी रहती है परंतु पुलिस प्रशासन इसमें मुक्तसर बना हुआ है।
उधर,इस संबंध में एसएचओ कुलदीप सिंह देहरा ने बताया हम मौके पर गए थे 37 लोगों के चालान किए गए हैं देहरा थाने में कर्मचारी कम है क्योंकि कुछ कर्मचारियों की नवरात्रों में ड्यूटी लगाई गई हैं कुछ कर्मचारी फौज की भर्ती के लिए ड्यूटी लगी है।