शिमला – नितिश पठानियां
बरसात का भयानक दौर गुजरने के बाद अब हिमाचल में नए सिरे से निर्माण की तैयारियां शुरू हो गई हैं। केंद्र सरकार ने प्रदेश में फंसे एनएचएआई के कार्यों की रिपोर्ट मांगी है।
इस रिपोर्ट के आधार पर प्रोजेक्ट चलाने की अनुमति प्रदान की जाएगी। हाल ही में दिल्ली में हुई एनएचएआई के क्षेत्रीय अधिकारियों की बैठक में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने प्रदेश के हालात की जानकारी ली है।
इस दौरान उन्होंने रूके प्रोजेक्ट पर अब काम तेजी से शुरू करने के निर्देश भी दिए हैं। इस दौरान शिमला-मटौर नेशनल हाईवे का जिक्र हुआ है। इस नेशनल हाईवे में नौणी से शालाघाट के हिस्से को मंजूरी मिलना अभी बाकी है।
यहां एनएचएआई ने फोरलेन का प्रोजेक्ट तैयार किया है और इस प्रोजेक्ट में सुरंग का प्रस्ताव भी शामिल है। नेशनल हाईवे के इस हिस्से को फोरेस्ट क्लीयरेंस मिलती है तो काम तीव्र गति से शुरू हो पाएगा।
एनएचएआई के क्षेत्रीय अधिकारी अब्दुल बासित ने बताया कि दिल्ली में केंद्रीय मंत्री ने पूरे देश के आरओ की बैठक ली है। इस दौरान हिमाचल के विषय पर भी चर्चा हुई है।
इस दौरान फंसे हुए प्रोजेक्ट का काम जल्द शुरू करवाने के निर्देश उन्होंने दिए हैं। उन्होंने कहा कि बरसात के बाद अब एनएचएआई दोगुने जोश के साथ फोरलेन बहाल करने का काम शुरू करेगी। इस क्रम में कीरतपुर-मनाली के हिस्से में भी आवश्यक बदलाव के साथ काम शुरू होगा।