नेशनल डायमंड जंबूरी में भाग लेने के बाद स्कूल पहुंचे होनहार, भव्य स्वागत।
शाहपुर – नितिश पठानियां
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सिहवां के दो स्काऊट छात्र आज द भारत स्काऊट गाइड द्वारा आयोजित नेशनल डायमंड जंबूरी में भाग लेने के पश्चात विद्यालय में पहुँचे। जहां उनका भव्य स्वागत किया गया।
स्काऊट मास्टर जोगिन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम का आयोजन 28 जनवरी 2025 से 3 फरवरी 2025 तक त्रीचि तमिलनाडु में किया गया था।
जहाँ स्कूल के नवमीं कक्षा के होनहार छात्रनिशांत व कार्तिक ने भाग लिया था। वहीं विद्यालय लौटने पर पाठशाला की प्रधानाचार्या सीमा रानी व समस्त स्टाफ व बच्चों ने वैन्ड के साथ स्काऊर छात्रों का भव्य स्वागत किया तथा बच्चों को हार पहनाकर सम्मानित किया।