नेताओँ के पोस्टरों से बिगड़ा कांगड़ा वैल्ली वॉल पेंटिंग का सोंदर्य

--Advertisement--

कांगड़ा – राजीव जसवाल

चुनावों का दौर है। ऐसे में राजनीतिक पार्टियों को हर हालत में अपना प्रचार करने की होड़ लगी है। प्रचार के लिए किसी जगह की इंपोर्टेंस को भी नजरअंदाज किया जा रहा है, फिर चाहे वो प्राकृतिक सौंदर्य हो या कोई पेंटिंग।

बड़ी हैरत की बात है कि कांगड़ा कॉलेज रोड पर कुछ समय पहले बहुत सुंदर दीवार बनाई गई थी। जिसमें वाल पेंटिंग दर्शाई गई, वॉल पेंटिंग में कांगड़ा घाटी रेल, कांगड़ा घाटी की प्राकृतिक सुंदरता और कांगड़ा हवाई अड्डे की बेहद खूबसूरत पेंटिंग्स बनाई गई थीं।

मगर राजनीतिक पार्टियों ने अब इस पर अपना कब्जा जमाना शुरू कर दिया है, यूं कहिए कि पोस्टर इस कद्र से चिपकाए गए हैं कि दीवार की सारी सुंदरता को जैसे मानो ग्रहण ही लगा दिया है।

जहां प्रचार के लिए ऐसे स्थानों पर पोस्टर चिपकाने के लिए सदैव परहेज होना चाहिए। वहीं प्रशासन को भी इसके प्रति कड़ा रुख अपनाना चाहिए। ऐसा करने वाली राजनीतिक पार्टियों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

क्या कहते हैं उपमंडल अधिकारी

इस संबंध में उपमंडल अधिकारी कांगड़ा अरुण शर्मा से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से ही इस बात का पता चला है और अगर पेटिंग वॉल पर राजतनीतिक पाेस्टर लगे हैं, उन्हें शीघ्र दीवार से हटाने का निर्देश दिए जाएंगे और राजनीतिक पार्टियाें और अन्य काे हिदायत दी जाएगी की पेटिंग वॉल पर पाेस्टर इत्यादि न लगाएं।

पार्टी प्रवक्ता के बोल

इस संबंध में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता कल्याण भंडारी ने कहा कि अगर ऐसा है ताे कार्यकर्ताओं काे कहकर इन पाेस्टराें काे वहा से हटा दिया जाएगा।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

टांडा मेडिकल कॉलेज की ऐतिहासिक उपलब्धि, उत्तर भारत का सबसे छोटी उम्र का मरीज सुनने लगा आवाज

काँगड़ा - राजीव जस्वाल हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला में...

मानसून की मार…उजड़ गई जिंदगी, तहस-नहस हो गए घर, खाना-पानी कुछ बचा नहीं

मंडी - अजय सूर्या आसमान से बरसी आफत के बीच...