नूरपुर, देवांश राजपूत
नूरपुर विधानसभा से भाजपा समर्थित जिला परिषद सदस्यों ने आज अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।तीन वार्डों के लिए हो रहे जिला परिषद सदस्यों ने वन,युवा सेवाएं एवम खेल मंत्री राकेश पठानिया की अध्यक्षता में अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।यह वार्ड लोहारपुरा, तलाड़ा और पुंदर वार्ड है।जहां तलाड़ा वार्ड से जगदीश बग्गा,लोहारपुरा से अर्पणा देवी और पुंद वार्ड से रविन्द्र चौधरी ने अपने नामांकन दाखिल किए।
नामांकन दाखिल करने के बाद राकेश पठानिया ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि इन तीनों वार्डो में भाजपा समर्थित प्रत्याशी अपने अपने वार्ड में जीत हासिल करेंगे।पठानिया ने कहा की इन तीनों प्रत्याशियों की जीत के लिए भाजपा का पूरा कैडर काम करेगा और इनकी जीत को सुनिश्चित करेगा। ग़ौरतलब है कि पिछले पंचायत चुनावों में भी राकेश पठानिया ने जो तीन प्रत्याशी जिला परिषद चुनावों में उतारे थे उन तीनों ने ही जीत हासिल की थी और इस बार भी राकेश पठानिया इनकी जीत को लेकर आश्वस्त दिख रहे है।