नूरपुर, देवांश राजपूत
नूरपुर ब्लॉक के प्रधानों उपप्रधानों का आज शपथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।इस कार्यक्रम में वन,युवा सेवाएं एवम खेल मंत्री राकेश पठानिया मुख्य रूप से उपस्थित रहे।शपथ कर्यक्रम में पठानिया ने सभी पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि अब चुनाव खत्म हो गए है और अब किसी भी प्रकार की राजनीति करने का कोई कारण नहीं।
उन्होंने कहा कि अब हम सब का एक ही उद्देश्य होना चाहिए कि पंचायतों में विकास की गति को किस प्रकार और गति दी जाए।उन्होंने कहा कि पिछले पंचायत प्रतिनिधियों ने भी बेहतर काम किया लेकिन अब आप सब नए प्रतिनिधियों की जिम्मेदारी की है कि आप अपने को कैसे बेहतर साबित करेंगे।पठानिया ने कहा कि वो प्रदेश में मंत्री है और इसके लिए वो गर्व महसूस करते है कि नूरपुर की लदोड़ी पंचायत में पैदा हुआ एक बेटा नूरपुर से प्रदेश का मंत्री है।
उन्होंने कहा कि सभी पंचायत प्रतिनिधि बिना किसी राजनीतिक संकोच के उनके पास आये और जो भी विकास कार्यों के लिए नया प्रोजेक्ट है उसे लेकर उनसे बात करें।पठानिया ने कहा कि वो सभी प्रतिनिधियों को आश्वस्त करना चाहते है कि वो हमेशा विकास के साथ है और उसमें कोई राजनीति नहीं होगी।सभी पंचायतें एक समान प्रगति पथ पर आगे बढ़े यही वो उम्मीद करते है।