“नूरपुर ब्लड डोनर्स क्लब को मिला इंटरनेशनल लाइफ सेवर अवार्ड”

--Advertisement--

Image

हिमाचल के महामहिम राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने किया सम्मानित।

नूरपुर – 

पिछले वर्ष कोरोना काल में 23 मार्च को “संवेदना” अभियान के अंतर्गत नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ़ आर्टिस्ट्स एन्ड एक्टिविस्ट्स (निफा) द्वारा शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव जी के शहादत दिवस पर समस्त भारत वर्ष में 1476 रक्तदान शिविरों का आयोजन किया था, जिनमें 97,744 रक्त यूनिट एकत्रित किए गए थे।

नूरपुर ब्लड डोनर्स क्लब (NBDC) द्वारा इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभाते हुए राणा फार्म, बोढ़ (नूरपुर) में एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया था, जिसमें 353 लोगों ने रक्तदान किया था।

इस अभियान के अंतर्गत 23 मार्च, 2021 को पूरे हिमाचल प्रदेश में भी 31 स्थानों पर विभिन्न संस्थाओं द्वारा रक्तदान शिविरों का आयोजन किया था, जिसमें NBDC द्वारा आयोजित शिविर पूरे प्रदेश में प्रथम रहा था।

वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स लंदन की ओर से संस्था को पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट और निफा की तरफ से इंटरनेशनल लाईफ़ सेवर अवार्ड से नवाजा गया।

यह सम्मान धर्मशाला के डिग्री कॉलेज के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में NBDC के अध्यक्ष राजीव पठानिया व महासचिव गुलाब ठाकुर को हिमाचल के महामहिम राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर द्वारा अपने कर कमलों से प्रदान किया।

महामहिम राज्यपाल ने रक्त दान को पुनीत कार्य बताते हुए रक्त दान शिविर आयोजित करने वाली संस्थाओं व रक्त दाताओं को बधाई दी। यह नूरपुर क्षेत्र व NBDC के हर सदस्य के लिये गौरव की बात है कि प्रदेश के छोटे से शहर की उनकी अपनी संस्था को किसी अंतरराष्ट्रीय संस्था द्वारा सम्मानित किया गया।

इस महान उपलब्धि को हासिल करने के लिए नूरपुर ब्लड डोनर्स क्लब के समस्त सदस्यों, रक्तदाताओं, शुभचिंतकों एवं संस्था से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े सभी साथियों को हार्दिक बधाई व हृदय से आभार।

हमें इस बात को हमेशा याद रखना होगा कि इस प्रकार के अवार्ड्स से समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। रक्तदान जब तक जनांदोलन नहीं बनता, NBDC के प्रयास निरंतर जारी रहेंगे। सभी रक्तवीरों व वीरांगनाओं को मेरा नमन व साधुवाद।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

पटवारी के 530 और नर्सों के 312 पदों के लिए आवेदन 16 जनवरी तक

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) ने शनिवार...

भारत व साऊथ अफ्रीका टी-20 मैच की सस्ती टिकटें बिकीं, मैच को लेकर दिल्ली से गग्गल हवाई सफर भी हुआ महंगा

हिमखबर डेस्क  धर्मशाला के अंतर्राष्ट्रीय किक्रेट स्टेडियम में 14 दिसम्बर...