नूरपुर, देवांश राजपूत
कांग्रेस शासन काल में सन 2017 को सुल्ली टिल्ले पर प्रस्तावित डिग्री कालेज भवन की पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र द्वारा लगाई गई शिलान्यास पट्टिका को अज्ञात लोगों द्वारा तोड़ दिया गया है।पट्टिका तोड़े जाने पर महाजन ने आक्रोशित होते हुए सरकार तथा विभाग से उक्त घटना की जांच की मांग की है।
उन्होंने कहा कि राकेश पठानिया ने विधायक बनने के बाद कालेज में एक समारोह में कालेज के निर्माण के लिए 5 करोड़ की राशि स्वीकृत करवाने की घोषणा की थी लेकिन अभी तक उक्त भवन में एक भी ईंट नहीं लग सकी है।
बल्कि अब तो जो इसकी शिलान्यास पट्टिका थी उसे भी तोड़ दिया गया है।उन्होंने कहा कि यह उन लोगों की घटिया मानसिकता को दर्शाता है जिन्होंने इस कृत्य को अंजाम दिया है।उन्होंने इस घटना की जांच करने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।