नूरपूर:देवांश राजपूत:-
नूरपुर के छोटे से गांव लदौड़ी की 21 बर्षीय मेघा शर्मा ने पंजाबी और बॉलीबुड में धूम मचाई हुई है।अपनी काबिलियत से उसने छोटी सी उम्र में अपना व क्षेत्र का नाम रोशन किया है।मेघा शर्मा कई पंजाबी गानों और फिल्मों में काम कर चुकी है।मेघा के पिता स्वर्ग सिधार चुके हैं और मेघा ने सारा श्रेह अपनी माता अंजली शर्मा को दिया जिनकी कड़ी मेहनत के कारण मेघा इस मुकाम तक पहुँची।
मेघा शर्मा ने बताया कि मैं चंडीगढ़ में रह रही हूं और वहीं मॉडलिंग और एक्टिंग कर रही हू।पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में मॉडलिंग व एक्टिंग करती हूं।मेघा ने बताया कि उसने कई पंजाबी फिल्मों और गानों में काम किया और इसके साथ साथ साऊथ फिल्म इंडस्ट्री में भी मॉडलिंग व एक्टिंग करने की कोशिश की और कुछ समय बाद शायद वहां काम करने चली जाऊं।
उसने कहा कि मेरे कई पंजाबी गाने हिट हुए हैं जिनमें ‘गोल्डन हर्ट’,’प्लेटिनम’, ‘शॉपिंग के दौरे’,’सुरमे वाली आँख’,और फिल्मों में ‘परिंदे’,’तेरी मेरी गल वन गई’,’झल्ले पे गए पल्ले’ में काम कर रही हूँ।मेघा शर्मा ने कहा कि चूंकि वो नूरपुर से है इसलिए वो उम्मीद करती है कि उसे अपने घर से उसके काम पर विशेष प्यार मिले।