नूरपुर-देवांश राजपूत
कांग्रेस सेवा दल द्वारा क्रांति दिवस को लेकर पूरे प्रदेश में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। इसी कड़ी में फतेहपुर विधानसभा और नूरपुर विधानसभा में भी तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह जानकारी देते हुए सेवादल प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष रीना पुंडीर ने बताया की फतेहपुर के राजा का तालाब से लेकर जसूर प्राचीन शिव मंदिर मठोली तक तिरंगा यात्रा निकाली गई। उन्होंने बताया कि इसके अलावा जिला कुल्लू के आनी और शिमला में भी तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।
उन्होंने बताया कि प्रदेश की मौजूदा सरकार ने जनता से झूठे वादे कर और प्रलोभन देकर सत्ता हासिल की थी। उन्होंने कहा कि सरकार ने बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा तो दिया है लेकिन इस सरकार के 4 वर्ष के कार्यकाल में ना तो बेटियां सुरक्षित है ना ही माताएं सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने बेरोजगारी दूर करने का नारा दिया था लेकिन बेरोजगारी दूर करना तो दूर की बात इस सरकार ने पढ़े लिखे युवाओं से पकोड़े तक तलवा दिए।