नूरपुर, देवांश राजपूत
आज नूरपुर कांग्रेस पार्टी को उस समय बड़ा झटका लगा जब कांग्रेस पार्टी के ब्लॉक उपाध्यक्ष और पूर्व में जिला परिषद रहे रछपाल पठानिया भाजपा में शामिल हो गए।रछपाल पठानिया एक क्षेत्र में प्रभावशाली व्यक्तिगत है और इस बार वो पंचायत समिति सदस्य के रूप में भारी बहुमत से जीत कर आये है।
रछपाल पठानिया ने बताया कि वो पहले कभी भाजपा में थे और राकेश पठानिया के साथ ही थे लेकिन कुछ कारणों की बजह से वो पार्टी से अलग हुए थे।रछपाल पठानिया ने बताया कि उन्होंने उस समय वायदा किया था कि जब भी वो भाजपा में दोबारा आएंगे तो कुछ बनकर आएंगे और इस बार वो भारी बहुमत बीडीसी सदस्य के रूप में जीतकर आये है और पुनः भाजपा में शामिल हुए है।
वही मंत्री राकेश पठानिया ने भी बताया कि उन दोनों ने कभी इकट्ठे ही राजनीति शुरू की थी और रछपाल पठानिया का साथ उन्हें बड़े भाई के रूप में मिला है जिसके लिए वो उनके ऋणी है।