
कोटला- स्वयंम
हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के गांव कोटला की नीरज मन्हास ने आईवा मिसेज इंडिया-2021 का विजेता का खिताब 17 जनवरी 2022 को अपने नाम किया है। उन्होंने मोस्ट गारजीयस क्वीन का टाइटल भी अपने नाम किया। उनके पति रविंद्र मन्हास जोकि सेवानिवृत्त एस.ई लोक निर्माण विभाग से हैं। नीरज मन्हास राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटला में बतौर जी – विज्ञान प्रवक्ता कार्यरत है। उनके दो बेटे है । नीरज मन्हास एक सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं।
आइवा इंडिया पेजेट मुंबई में 2015 से कई प्रकार के सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम के लिए मशहूर संस्था है जिसने अभी तक 50 हजार से अधिक पुरुषों और स्त्रियों को तैयार किया है। आईवा सीईओ मैडम दलजीत कौर स्वयं बॉलीवुड अभिनेत्री होने के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं।
उन्होंने स्वयं भी कई पेजेंटस राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जीते हैं। पिछले 7 वर्षों से वह ब्रेस्ट कैंसर और सरविक्स कैंसर जैसे मुद्दों पर जागरूकता फैला रही है। इस वर्ष भी ऑनलाइन प्रतियोगिता में 300 प्रतिभागियों ने स्वयं को रजिस्टर किया जिनमें 30 प्रतिभागियों का चयन राष्ट्रीय स्तर पर किया गया।
उन्हें अलग-अलग कार्य सौंपे गए तथा उनमें 10 सर्वोत्तम प्रतिभागियों का चयन हुआ। चुने गए 10 प्रतिभागियों की प्रतिभा को निखारने हेतु 10 जनवरी से 18 जनवरी तक दलजीत कौर ने अथक प्रयास किए। ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में नीरज मन्हास ने क्लासिक कैटेगिरी में विजेता का खिताब अपने नाम किया और आईवा के सभी प्रतिभागी देश के अलग-अलग हिस्सों में अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए हर क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे हैं तथा अपने क्षेत्र में उभरते सितारों के रूप में अपने देश, प्रदेश व जिला का नाम रोशन कर रहे हैं।
