नींद में था परिवार, मौत बनकर आया मलबा, पति-पत्नी और बेटे की गई जान

--Advertisement--

पनेवली गांव के ऊपर पहाड़ी से अचानक भूस्खलन हुआ और जयचंद का मकान मलबे की चपेट में आ गया। हादसे में मकान के चार कमरे पूरी तरह से भूस्खलन की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

शिमला – नितिश पठानियां

भारी बरसात के कारण रविवार सुबह कुमारसैन उपमंडल की मधावनी पंचायत के पनेवली गांव में पहाड़ी से भारी भूस्खलन होने के कारण एक मकान मलबे में दब गया।

घटना के वक्त घर के एक कमरे में सोए तीन लोगों की जिंदा दबने से मौत हो गई। पुलिस, प्रशासन और स्थानीय ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद मलबे में दबे शवों को बाहर निकाला।

वहीं इस घटना में दो लोगों ने भागकर जान बचाई। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार की फौरी मदद जारी की है। मकान के नुकसान के लिए 25 हजार रुपये की फौरी राहत राशि जारी की गई है।

पुलिस थाना कुमारसैन से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह करीब पांच बजे पनेवली गांव के ऊपर पहाड़ी से अचानक भूस्खलन हुआ और जयचंद का मकान मलबे की चपेट में आ गया। हादसे के वक्त जयचंद और उसकी पत्नी की नींद खुली और घर से बाहर भाग गए।

वहीं साथ लगते कमरे में उसकी बेटी, बहू और पोते के नींद में होने के चलते भूस्खलन का कोई पता न लगा और तीनों मलबे में दब गए। इस हादसे में मकान के चार कमरे पूरी तरह से भूस्खलन की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

हादसे की सूचना जैसे ही प्रशासन और पुलिस को लगी तो वह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद मलबे में दबे शवों को बाहर निकाला गया।

इनकी गई जान

हादसे में अनिल कपूर (32) पुत्र जयचंद, किरण (28) पत्नी अनिल कपूर और उनके 11 वर्षीय बेटे स्वपनिल की मौके पर ही मौत हो गई।

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी रामपुर शिवानी महला ने बताया कि भूस्खलन की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई।

सीएम ने जताया शोक

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शिमला जिले की कुमारसैन तहसील में भूस्खलन में एक ही परिवार के तीन लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्माओं की शांति और शोक संतप्त परिजनों को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को प्रभावित परिवार को तत्काल राहत उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

लवी मेला के महत्व को बढ़ाना प्राथमिकता – उपायुक्त

हिमखबर डेस्क उपायुक्त शिमला एवं अध्यक्ष लवी मेला रामपुर अनुपम...