जिला के सभी विद्यालयों में आधार कार्ड पंजीकरण और अपग्रेडेशन के लगेंगे शिविर
चम्बा, 12 दिसंबर – भूषण गुरुंग
उपायुक्त अपूर्व देवगन ने कहा है कि सभी सामान्य सेवा केन्द्रों के (कॉमन सर्विस सेंटर) माध्यम से मिलने वाली विभिन्न निशुल्क सेवाओं की उपलब्धता को सुनिश्चित बनाया जाए। उन्होंने सभी एसडीएम से नियमित अंतराल के भीतर ऐसे केंद्रों के लगातार निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त आज राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के सभागार में जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। अपूर्व देवगन ने सभी सीएससी केन्द्रों में विभिन्न सेवाओं के लिए सेवा शुल्क की सूची की उपलब्धता को सुनिश्चित बनाने को कहा।
साथ में उन्होंने यह निर्देश भी दिए कि निर्धारित सेवा शुल्क से अधिक वसूलने वाले केंद्र संचालकों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित बनाई जाए। जिला में आधार कार्ड पंजीकरण और अपडेशन की परिपूर्णता को हासिल करने के लिए उठाए जाने वाले सभी आवश्यक कदमों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने विशेषकर शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को अभियान स्तर पर कार्रवाई को निर्देशित किया।
उपायुक्त ने 31 जनवरी तक जिला के सभी विद्यालयों में आधार कार्ड के पंजीकरण और अपग्रेडेशन के लिए विशेष शिविर के भी निर्देश जारी किए। उन्होंने बाल विकास विभाग के अधिकारियों को आधार कार्ड की सुविधा से छूटे 3 वर्ष तक आयु के बच्चों की सूची उपलब्ध करवाने को कहा।
बैठक में आधार कार्ड पंजीकरण के लिए पंचायत सचिवों द्वारा जारी किए जाने वाले हस्तलिखित जन्म प्रमाण पत्र के मामलों पर उन्होंने संबंधित विभाग को क्यूआर कोड आधारित जन्म प्रमाण पत्र ही जारी करने को कहा।
उपायुक्त ने सभी जिला वासियों से आग्रह किया है कि वे अपने आधार कार्ड में सभी दस्तावेजों को अपडेट करें तथा आधार पोर्टल पर 14 दिसंबर तक यह सेवाएं निशुल्क उपलब्ध हैं।
बैठक में विभागीय प्रतिनिधि ने अवगत किया कि आयु वर्ग 5 वर्ष और 15 वर्ष के अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट तथा नए आधार नामांकन के लिए कोई भी शुल्क नहीं लिया जाता है।
बैठक में आधार कार्ड पंजीकरण और अपग्रेडेशन को लेकर 12 विभिन्न मदों पर विस्तृत समीक्षा की गई। आधार से संबंधित अधिक जानकारी के लिए फोन नंबर 1947 पर संपर्क किया जा सकता है।
ये रहे उपस्थित
बैठक में सहायक आयुक्त मनीष चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद धीमान, एसडीएम चंबा अरुण शर्मा, एसडीएम भरमौर मौजूद रहे।