निर्जला एकादशी पर बकलोह में लगाईं गई विशाल छबील
बकलोह – भूषण गुरूंग
आज शुक्रवार को निर्जला एकादशी में बकलोह के साथ लगते कई गांव में निर्जला एकादशी के इस पावन अवसर पर लोगों के द्वारा जगह जगह छबील लगाया गया।
वही बकलोह बाजार के मुख्या चौक में वहां के स्थानीय लोगों के द्वारा निर्जला एकादशी के शुभ अवसर में विशाल छबील का आयोजन किया गया।
वहीं कालूगंज में शिव नागेश्वर धाम मंदिर के पास भी वहां के इंद्रा महिला मंडल और गांव वासियों द्वारा हलवा पूरी छोले आलू की चटनी के साथ लोगों को गले में ठंडक पहुंचाने के लिए रुआफजा का ठंडा जल पिलाया गया।
वही ककीरा बाजार में भी स्थानीय दुकानदार के द्वारा को लोगो के लिए छबील का आयोजन किया गया था। उसके बाद कुमलाडी के मेन चौक में भी स्थानीय महिला मंडलों और लोगों के सहयोग से बहुत बढ़िया छबील का आयोजन किया गया था।
मुख्य चौक होने के नाते आने जाने वाले राहगीरों को रोक रोक कर निर्जला एकादशी एकादशी के इस पावन अवसर पर लोगों को गर्मी से राहत पहुंचाने के लिए ठंडे पेय पदार्थ और फल आदि बाटे गए।
वही चिलामा के शक्ति महिला मंडल के द्वारा भी एक बढ़िया छबील का आयोजन किया गया जिसमें लोगों के लिए पैक जूस आदि ठंडे पेय के रूप में बाटे गए।
वही घटासनी चौक में ज्वाला मंदिर के पास मुख्या चौक में ज्वाला महिला मंडल की ओर से छबील के साथ-साथ गरमा गरम पकोड़े आदि लोगों में बाटे गए।
इसके आगे अलावा बकलोह के आसपास के क्षेत्र में भी स्थानीय लोगों के द्वारा निर्जल एकादशी के इस शुभ अवसर पर छबील का आयोजन किया गया था।
वही बकलोह के पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय में भी स्कूल की और से निर्जला एकादशी के इस पावन अवसर पर सभी बच्चों के लिए छबील का आयोजन किया गया था