काँगड़ा – राजीव जस्वाल
हिमाचल प्रदेश के छात्र-छात्राओं के लिए निफ्ट में एडमिशन के लिए संस्थान ने कोशिशें तेज कर दी हैं। निफ्ट कांगड़ा के नोडल अधिकारी दिनेश रांगडा ने बताया कि छात्र-छात्राओं ने संस्थान में एडमिशन के लिए रुचि दिखाई है और स्कूलों के लिए जो टीमें गठित की गई हैं, उनसे छात्र-छात्राओं ने सवाल भी किए और टीम के सदस्यों ने उनके संदेह दूर किए।
निफ्ट के फैशन डिजाइनिंग कोर्सेज के लिए हिमाचल के छात्रों के लिए सात कोर्स में सात-सात सीटें हैं। दिनेश रांगड़ा ने बताया कि जागरुकता अभियान चलाया गया है। उनका कहना है कि संस्थान ने छात्रों को करीब 70 फीसदी प्लेसमेंट उपलब्ध करवाई है।
उन्होंने बताया यहां फैशन डिजाइनर बनने आए छात्रों के लिए बेहतरीन कैंपस उपलब्ध है, ओपन ऑडिटोरियम है। गल्र्स होस्टल की सुविधा जुलाई में उपलब्ध हो जाएगी। दिनेश कुमार रांगड़ा ने बताया कि इस बार निफ्ट के टेस्ट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी करेगी।
निफ्ट के सात कोर्सेस में 308 सीटें हैं। हिमाचली स्टूडेंट्स के लिए हर प्रोग्राम में सात सीटें निर्धारित की गई हैं। प्रदेश के 12वीं के स्टूडेंटस जो परीक्षा पास कर रहे हैं, वे भी इस परीक्षा में भाग ले सकते हैं। फार्म भरने की अंतिम तिथि तीन जनवरी है।
दिनेश कुमार ने बताया कि निफ्ट में फैशन डिजाइनए फैशन कम्यूनिकेशन, टैक्सटाइल डिजाइन, एक्सेसरी डिजाइन व बैचलर इन फैशन टेक्नोलॉजी प्रोग्राम चल रहे हैं। वहीं, दो प्रोग्राम मास्टर्स के हैं, जिनमें एक मास्टर्स इन फैशन मैनेजमेंट है, जबकि दूसरा मास्टर्स इन डिजाइन है।