कांगड़ा, राजीव जसवाल
कांगड़ा स्थित टंडन क्लब में निफा और कांगड़ा सेवियर संस्था द्वारा एक रक्त शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्त शिविर का आयोजन शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की शहीदी को एक नई पहल के साथ मनाने के लिए किया गया।
आयोजित रक्त शिविर में माननीय वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया पहुंचे, जिनका स्वागत एसडीम कांगड़ा अभिषेक वर्मा और प्रदेश भाजपा सचिव एवं अध्यक्ष कांगड़ा सेवियर संस्था वीरेंद्र चौधरी द्वारा किया गया।
राकेश पठानीय ने रक्तदान करने वाले प्रत्येक व्यक्ति से बातचीत की और उनके इस प्रशंसनीय कार्य के लिए उन्हें बधाई दी।
उन्होंने निफा और कांगड़ा सेवियर दोनों सामाजिक संस्थाओं के कार्यों की भी प्रशंसा की और कहा कि समाज के लिए आप एक बहुत अच्छा कार्य कर रहे हो, कांगड़ा सेवियर संस्था के अध्यक्ष वीरेन्द्र चौधरी ने बताया कि टंडन क्लब कांगड़ा में लगाये गये कैंप में 81 यूनिट ब्लड एकित्रत किया। उन्होने बताया कि रक्त दान करने के लिए लोगों ने स्वेच्छा से संपर्क किया जिससे भारी संख्या में रक्त दान करने के लिए दानी पहुंचे।
रक्त शिविर के दौरान एसडीम कांगड़ा अभिषेक वर्मा, सेवियर संस्था के सदस्य पवन गुप्ता, मनीष बल्ला, मुनीष रिहालिया सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।