अभिलाषी कॉलेज में नए छात्रों के स्वागत के लिए उत्कर्ष मिलन का आयोजन।
मंडी – अजय सूर्या
नेरचौक स्थित अभिलाषी कॉलेज ऑफ फार्मेसी में सत्र 2024-25 के छात्रों के स्वागत के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया।
जिसमें निधि शर्मा को मिस फ्रेशर् तथा वैभव कुमार को मिस्टर फ्रेशर्, याचना को मिस पर्सनैलिटी और आयुष कुमार मिस्टर पर्सनैलिटी,रिया शर्मा को मिस दिवा तथा आयुष शर्मा को मिस्टर दिवा के खिताब से नवाजा गया।
प्रधानाचार्य डॉ राजेन्द्र गुलेरिया ने कहा कि अभिलाषी कालेज आफ फार्मेसी में सभी सीटें भरी जा चुकी है तथा नए बच्चों के स्वागत के लिए दुसरी वर्ष के छात्रों द्वारा उत्कर्ष मिलन नाम से फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया।
डॉ आर.के. अभिलाषी, चेयरमैन अभिलाषी शिक्षा समिति ने बतौर मुख्यतिथि, नरेन्द्र कुमार सचिव अभिलाषी शिक्षा समिति, तथा नीलम अभिलाषी ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की।
प्रधानाचार्य द्वारा मुख्यातिथि तथा विशिष्ट अतिथि को शाल टोपी तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। बच्चों द्वारा नए छात्रों के लिए टैगिंग तथा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए थे।
मुख्यतिथि ने अपने सम्बोधन में सभी नए छात्रों का स्वागत किया तथा उन्हें कालेज की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कहा कि अभिलाषी कालेज हिमाचल प्रदेश में फार्मेसी शिक्षा प्रदान करने वाला प्रथम निजी महाविद्यालय है यहां से अनेकों छात्र पढ़ाई कर ऊंचे पदों पर आसीन हैं।
यहां के छात्र ड्रग्स इंस्पेक्टर, फार्मसिस्ट, सहायक प्रोफ़ेसर पदों पर कार्यरत हैं। वहीं यहां के छात्रो की प्लेसमेंट कालेज द्वारा एम एन सी कम्पनीयों में करवाई जाती है। छात्रों द्वारा इस अवसर पर मंडयाली धाम का आयोजन किया गया।
ये रहे उपस्थित
वहीं इस अवसर पर डॉ अभिषेक सोनी, सुशीला शर्मा, प्रताप सिंह, सुशीला शर्मा, स्वाति शर्मा, डॉ शिवालिका, सहित सभी स्टाफ सदस्य और छात्र मौजूद रहे।