
नूरपुर – देवांश राजपूत
नूरपुर शहर के रहने वाले जूडो खिलाड़ी नीतीश कुमार पुत्र श्री नरेश कुमार वार्ड नंबर 5 और अदिति शर्मा पुत्री श्री राजकुमार वार्ड नंबर 2 नूरपुर अंडर-14 राज्यस्तरीय स्कूल गेम्म धर्मशाला में होने वाली राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में जिला कांगड़ा का प्रतिनिधित्व करेंगे।
ज्ञात रहे की नीतीश कुमार ने -30kg मे गोल्ड मैडल और अदिति ने +44 मे गोल्ड मैडल जिलास्तरीय कांगडा स्कूल गेम्स में जीता था ।अदिति बीटीसी गर्ल्स स्कूल नूरपुर की आठवीं की छात्रा है और नीतीश कुमार आदर्श भारती पब्लिक स्कूल नूरपुर का आठबी छात्र है ।
दोनो खिलाड़ी नूरपुर स्पोर्ट्स क्लब की देखरेख में जूडो की ट्रेनिंग ले रहे हैं । नूरपुर स्पोर्ट्स क्लब के प्रधान अंकित सूरी व क्लब के सभी सदस्यों ने दोनो खिलाड़ियों की सफलता पर खुशी जाहिर की व भविष्य में और अच्छा प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी।
