हिमखबर डेस्क
पुलिस थाना भवारना के अंतर्गत एक 28 वर्षीय महिला की प्रसव के बाद मौत होने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 23 सितम्बर को महिला को प्रसव के लिए मारंडा के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। 24 सितम्बर को महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया।
25 सितम्बर शाम को महिला की तबीयत ज्यादा खराब हो गई तो उसे डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल काॅलेज टांडा देर शाम रैफर कर दिया गया, लेकिन टांडा पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतका के परिजनों के बयान कलमबद्ध कर शव का पोस्टमार्टम करवा दिया है, ताकि मौत के कारणों का पता चल सके।