शिमला – नितिश पठानियां
हिमाचल प्रदेश में मुफ्त 125 यूनिट्स बिजली योजना बंद करने की मंजूरी के बाद एचआरटीसी बसों में महिलाओं को किराये में छूट बंद करने की भी अफवाहें उड़ने लगी थी लेकिन अब हिमाचल प्रदेश सरकार ने इन चर्चाओं पर विराम लगाया दिया है।
परिवहन मंत्री और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने शिमला में एचआरटीसी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग के बाद किराया बढ़ाने से इंकार किया और कहा कि महिला को मिल रही छूट भी जारी रहेगी। दरअसल, शिमला में शुक्रवार को हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के 157वीं निदेशक मंडल की बैठक हुई।इस बैठक में अहम फैसले लिए गए।
डिप्टी सीएम और परिवहन मंत्री ने बात में इन फैसलों की जानकारी दी। डिप्टी सीएम ने कहा कि खर्चे घटाओ और आय बढ़ाओ बैठक का मुख्य एजेंडा था। एचआरटीसी की आय बढ़ाने पर चर्चा हुई और एमडी की तरफ से प्रेजेन्टेशन दी गई।
डिप्टी सीएम ने किराया बढ़ाने और महिलाओं को छूट बंद करने की अफवाहों पर कहा कि किराये में बढ़ोतरी नहीं होगी और साथ ही छूट वाली योजनाएं चलती रहेंगी। मंत्री ने बताया कि निगम के खिलाफ भ्रामक प्रचार किया जा रहा है।एचआरटीसी के खिलाफ खबरें लिखी जा रही हैं और सोशल मीडिया में एक बुलेटिन सिर्फ एचआरटीसी को बदनाम करने के लिए ही चलता है।
मंत्री ने बताया कि एचआरटीसी का फ्लीट बदला जाएगा और सरकार 297 इलेक्ट्रिक बस खरीद का टेंडर जल्द जारी करेगी। इसके अलावा, 24 वॉल्वो बसें बदलकर नई बसें खरीदी जाएंगी।
परिवहन मंत्री ने बताया कि कुछ रूटों पर बड़ी बसों के स्थान पर टैंपो ट्रैवलर चलाए जाएंगे। इस वजह से 100 टैंपो ट्रैवलर खरीदे जाएंगे और 250 डीजल बसों की भी खरीद होगी।