नाहन मेडिकल कालेज में पांचवीं मंजिल से कूदा कोरोना मरीज

164
--Advertisement--

सिरमौर जिला के नाहन स्थित डा. वाईएस परमार मेडिकल के कोविड आइसोलेशन वार्ड से गुरुवार शाम एक कोरोना पॉजिटिव मरीज ने पांचवीं मंजिल से छलांग लगा दी। आत्महत्या की इस कोशिश में मंडी जिला के जोगिंदरनगर के कास गांव निवासी 42 वर्षीय संदीप पठानिया पुत्र ज्ञान सिंह को गंभीर चोटें आई हैं। जैसे ही संदीप के कूदने की जानकारी मिली तो मेडिकल कालेज कैंपस में अफरातफरी मच गई तथा तुरंत मेडिकल कालेज के सुरक्षा गार्ड मौके पर पहुंचे और उसे एमर्जेंसी वार्ड में पहुंचाया गया। तुरंत मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ ने प्राथमिक उपचार किया, जिसके बाद गंभीर हालत को देखते उसेपीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया है।

----Advertisement----

जानकारी के मुताबिक संदीप को बुधवार रात दस बजे मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया था। संदीप को सांस लेने में दिक्कत थी। संदीप ने गुरुवार दिन के समय ड्यूटी पर तैनात स्टाफ को भी कहा था कि वह आत्महत्या कर लेगा। इसके बाद मेडिकल कॉलेज के स्टाफ व अन्य कर्मियों द्वारा बकायदा उसकी काउंसिलिंग भी की गई, परंतु मौका देखते ही संदीप ने आइसोलेशन वार्ड की पांचवीं मंजिल की पिछली तरफ की खिड़की खोलकर छलांग लगा दी। यह सड़क मेडिकल कॉलेज के पिछली तरफ का हिस्सा है तथा जैसे ही इसकी जानकारी मिली तुरंत सुरक्षा गार्ड मौके पर पहुंच गए थे। संदीप पठानिया नाहन स्थित एक बैंक के कर्मचारी है। वर्तमान में वह नाहन शहर के राम कुंडी में रह रहा था।

उधर पुलिस अधीक्षक सिरमौर डा. खुशहाल शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आत्महत्या के प्रयासके पीछे क्या कारण रहे होंगे, इसकी छानबीन की जा रही है। संबंधित व्यक्ति को गंभीर अवस्था में पीजीआई रैफर किया गया है। गौर हो कि इस तरह की वारदात शिमला के एक नामी अस्पताल में भी हुई थी, जहां पर कोरोना पॉजिटिव मरीज ने अस्पताल से छलांग लगा दी थी। यह मामला प्रदेश में काफी चर्चा में रहा था। अब दूसरी घटना सिरमौर जिला के नाहन स्थित डा. वाईएस परमार मेडिकल कालेज में सामने आई है।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here