नाहन, 14 मार्च – नरेश कुमार राधे
विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की टेक केयर के क्षेत्र में अग्रणी आस्था स्पेशल स्कूल में स्पेशल एजुकेटर व जेबीटी के डिप्लोमे में दाखिले को लेकर काउंसलिंग शुरू कर दी गई है।
बता दें कि इस बार भारतीय पुनर्वास परिषद ने दो वर्षीय डिप्लोमा में ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा नहीं लेने का निर्णय लिया है। लिहाजा, स्कूल में मैरिट के आधार पर दाखिला मिल सकेगा।
दो वर्षीय डिप्लोमा का दोहरा फायदा मिलता है। डिप्लोमा करने वाले न केवल जेबीटी के पद के पात्र होते हैं, बल्कि स्पेशल एजुकेटर के पद की पात्रता भी हासिल हो जाती है।
आस्था स्पेशल स्कूल के दो वर्षीय डिप्लोमा को भारतीय पुनर्वास परिषद से मान्यता मिली हुई है। आस्था स्पेशल स्कूल की समन्वयक रूचि कोटिया का कहना है कि डिप्लोमा धारकों को प्लेसमेंट तय होती है।
उन्होंने कहा कि स्कूल से डिप्लोमा लेने वालों को रोजगार प्राप्ति के शानदार अवसर हासिल होते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में डिप्लोमा करने वालों को आउटसोर्स पर भी अवसर मिलता है।
आस्था स्पेशल स्कूल में दाखिला लेने के इच्छुक छात्रों के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है। समन्वयक रूचि कोटिया का ये भी कहना है कि दाखिले लेने के इच्छुक उम्मीदवार स्कूल में आकर इस कोर्स के फायदों के बारे में भी जानकारी ले सकते हैं।
दरअसल, युवाओं का एक तबका फायदेमंद कोर्स में दाखिला लेने से इस कारण भी चूक जाता है, क्योंकि ऑनलाइन आवेदन में विसंगतियां रह जाती हैं।
उन्होंने कहा कि स्कूल की काउंसलिंग टीम से मोबाइल नंबर 70186-95842, 98059-20934 व 98164-98494 पर संपर्क किया जा सकता है।