सोलन – रजनीश ठाकुर
नालागढ़ उपचुनाव से ठीक एक दिन पहले पुलिस ने एक बीडीसी सदस्य को 60 हजार रुपये के साथ पकड़ा है। पुलिस ने पैसा सीज कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को काफी समय से सूचना मिल रही थी कि बीडीसी सदस्य एक प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने के एवज में लोगों को पैसा बांट रहा था। पुलिस उसका पीछा कर रही थी, लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं आ रहा था।
पुलिस ने मंगलवार सायं अंदरोला पुल के समीप उसे ट्रैप किया और उसकी गाड़ी से 60 हजार रुपये मौके से बरामद किए। जब उससे इस पैसे के बारे में जानकारी मांगी तो वह कोई भी जानकारी देने में असमर्थ रहा। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
डीएसपी भीष्म ठाकुर के बोल
उधर, डीएसपी भीष्म ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने बीडीसी सदस्य की कार से 60 हजार रुपये पकड़े हैं। इस व्यक्ति के खिलाफ लंबे समय से शिकायत आ रही थी। पुलिस ने पैसा सीज करने के बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।