नालागढ़ में देह व्यापार का भंडाफोड़, होटल से पांच युवतियां रेस्क्यू, एक युवक हिरासत में, मामला दर्ज

--Advertisement--

नालागढ़ – रजनीश ठाकुर 

औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के तहत नंगल में पुलिस ने एक होटल पर छापा मारकर देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ किया है।

गुरुवार शाम को की गई इस कार्रवाई में पांच युवतियों को रेस्क्यू किया गया, जबकि एक युवक को हिरासत में लेकर अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। होटल से अंग्रेजी शराब की नौ बोतलें भी बरामद की गईं।

जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नंगल के एक होटल में देह व्यापार चल रहा है। पुष्टि के बाद एसएचओ नालागढ राकेश राय के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई, जिसने योजनाबद्ध ढंग से दबिश देकर यह कार्रवाई अंजाम दी।

छापे के दौरान होटल के कमरों से 30 से 35 वर्ष की आयु वर्ग की पांच युवतियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। सभी युवतियां पड़ोसी राज्यों की रहने वाली हैं। उनके बयान दर्ज कर शुक्रवार को परिजनों के हवाले किया जाएगा।

पकड़ा गया युवक कथित रूप से इस अवैध गतिविधि से जुड़ा मुख्य दलाल बताया जा रहा है। उसके खिलाफ केस दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।

एसएचओ राकेश राय के बोल 

एसएचओ राकेश राय ने बताया कि होटल से रेस्क्यू की गई युवतियों को सुरक्षित स्थान पर रखा गया है और आरोपी युवक से पूछताछ जारी है। पुलिस पूरे नेटवर्क की तह तक पहुंचने के लिए जांच को आगे बढ़ा रही है।

एसपी बद्दी के बोल 

एसपी बद्दी ने बताया कि होटल का संचालन दिलशाद निवासी गांव नानोवाल, तहसील नालागढ़ और मोनू राणा निवासी उत्तर प्रदेश कर रहे थे, जो होटल कर्मचारी सचिन के जरिए ग्राहकों से पैसे लेकर महिलाओं की सप्लाई करवाते थे।

मौके से पुलिस ने नौ बोतल अवैध शराब, हिसाब-किताब की एक कापी और दो गाडिय़ां एक स्कॉर्पियो (दिलशाद के नाम) और स्विफ्ट कार (इशलाम निवासी बरनाला पंजाब के नाम पंजीकृत उपयोग में मोनू राणा) भी जब्त की हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नकली ग्राहक बन बिछाया जाल

पुलिस ने देह व्यापार का पर्दाफाश करने के लिए नकली ग्राहक भेजकर जाल बिछाया। ग्राहक बनकर पहुंची टीम ने सौदे की पुष्टि होते ही दबिश दी और इसके साथ ही होटल में चल रहे देह व्यापार की पोल मौके पर ही खुल गई। पुलिस ने दो अलग-अलग कमरों से पांच युवतियों को रेस्क्यू किया और आरोपियों को दबोचा गया।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में विधायक को अपनी नेम प्लेट लगाने की लगी होड़ 

पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता सरवीन चौधरी ने कालियाड़ा...

हिमाचल: सेना में शामिल हुए 400 अग्निवीर, देश की सेवा करने की खाई सौगंध; यहां मिला कठोर सैन्य प्रशिक्षण

हिमखबर डेस्क  14 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर सुबाथू में प्रशिक्षण के...

HAS की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए इन 71 अभ्यर्थियाें ने किया क्वालीफाई

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त (एचएएस)...

असिस्टैंट प्रोफैसर के पर्सनैलिटी टैस्ट के परिणाम घोषित

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य शिक्षा...